भाजपा पंचशील मंडल भोपाल ने बिट्टन मार्किट में मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया



 

 

 

भाजपा  पंचशील मंडल भोपाल 


 

प्रियेश उपाध्याय मण्डल महामंत्री पंचशील मंडल भोपाल देश की राजधानी दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुश्कर्म का मामला सामने आने के बाद पूरे देश सहित भोपाल में दे में बिगडती कानून व्यवस्था और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए लोगों का हुजूम उमडने लगा है। भोपाल में भाजपा पंचशील मंडल ने दिल्ली की घटना के विरोध में इंदिरा मार्केट (बिट्टन मार्किट) रविशंकर नगर में मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व मंडल महामंत्री प्रिये उपाध्याय ने किया। घटना के विरोध में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर घटना की निंदा की। इस मौके पर महिलाओं, बच्चियों और युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। पंचशील मंडल के महामंत्री प्रिये उपाध्याय ने दे की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लडकियो की अस्मत की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को कडे कदम उठाने चाहिए और दिल्ली की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। वही भाजपा की महिला नेत्री रूपाली शर्मा ने घटना पर केंद्रिय गृहमंत्री से तुरंत इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर रूपाली शर्मा, रावेन्द्र राय दीक्षित, राजे राय, दानि खान, सौराभ खान, शीला चंदेल, दवजली, रीता चैहान, अभिषेख चैहान, शांति प्रसाद गुप्ता, राजे नागे, बलदेव चांदेल, सुधीर मिश्रा सहित सैकडो की तादात में मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।















 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है