Sports News - अंडर 25 के लिए भोपाल के चार खिलाड़ी
अंडर 25 के लिए भोपाल के चार खिलाड़ी
भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री जुनेद किदवई के अनुसार भोपाल डिवीज़न के चार खिलाड़ियों के नाम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चुने गए हैं जो इस प्रकार हैं रू दानिश रैनए आदित्य श्रीवास्तवए पुनीत दाते वा मयंक जैन प्
इन सभी खिलाड़ियों को दिनांक 27 अप्रैल को सागर पहुंचना है जहाँ 28 वा 29 अप्रैल को सिलेक्शन मैच केले जायेंगे जिसके आधार पर मण् पण् टीम का गठन होगाए श्री किदवई के अनुसार सभी खिलाड़ी दिनांक २७ को सागर पहुँच कर सागर संभाग के सचिव श्री फारूक खान से संपर्क साध सकते है
Comments
Post a Comment