यातायात पुलिस भोपाल द्वारा अटल ज्योति अभियान के लिए व्यवस्था की
यातायात पुलिस भोपाल ने अटल ज्योति अभियान के लिए व्यवस्था की
दिनांक-02.04.13 को बी एच ई एल दशहरा मैदान में अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में सम्मिलित होंने वाले उपभोक्ता एवं आम जनता की पार्किंग हेतु निम्नानुसार मार्ग एवं स्थान निर्धारित किये गये हैं।
01 अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिये पार्किंग व्यवस्था मंच के दाहिने ओर रहेगी।
02 पत्रकारों के वाहनों के लिये पार्किंग एस ए एफ ग्राउण्ड में रहेगी।
03 भोपाल शहर से आने वाली बसें चेतक ब्रिज, रचना नगर, चार बाल पेट्रोल पंप होते हुये सिक्युरिटी लाईन पहुचेंगे और सुभाष मार्केट व सी0आई0एस0एफ0 मैदान में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
04 वैरसिया मार्ग की ओर से आने वाले वाहन करोंद चैराहा, भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास, रत्नागिरी, पिपलानी पेट्रोलपंप, जे के रोड होते हुये आई टी आई तिराहे से सिक्युरिटी लाईन चैराहे तक अपने वाहनों से आ सकेंगे और ये वाहन उपभोक्ता/आम नागरिकों को उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान में पार्क करेंगे।
05 कार्यक्रम प्रारंभ होंने के आधा घण्टे पूर्व गोविन्दपुरा मोड से महात्मा गांधी चैराहे की ओर आने-जाने वाले आम नागरिक हबीबगंज दूध डेरी, कस्तूरबा अस्पताल, मस्जिद तिराहा, गुलाब उद्यान, विजय मार्र्केट होते हुये आ जा सकेंगे।
01 अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिये पार्किंग व्यवस्था मंच के दाहिने ओर रहेगी।
02 पत्रकारों के वाहनों के लिये पार्किंग एस ए एफ ग्राउण्ड में रहेगी।
03 भोपाल शहर से आने वाली बसें चेतक ब्रिज, रचना नगर, चार बाल पेट्रोल पंप होते हुये सिक्युरिटी लाईन पहुचेंगे और सुभाष मार्केट व सी0आई0एस0एफ0 मैदान में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
04 वैरसिया मार्ग की ओर से आने वाले वाहन करोंद चैराहा, भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास, रत्नागिरी, पिपलानी पेट्रोलपंप, जे के रोड होते हुये आई टी आई तिराहे से सिक्युरिटी लाईन चैराहे तक अपने वाहनों से आ सकेंगे और ये वाहन उपभोक्ता/आम नागरिकों को उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान में पार्क करेंगे।
05 कार्यक्रम प्रारंभ होंने के आधा घण्टे पूर्व गोविन्दपुरा मोड से महात्मा गांधी चैराहे की ओर आने-जाने वाले आम नागरिक हबीबगंज दूध डेरी, कस्तूरबा अस्पताल, मस्जिद तिराहा, गुलाब उद्यान, विजय मार्र्केट होते हुये आ जा सकेंगे।
Comments
Post a Comment