हिन्दुस्तान विचार - भोपाल नगर निगम ने चालू किये शहर में लगे फव्वारे


 



भोपाल नगर निगम ने चालू किये शहर में लगे फव्वारे   

निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले द्वारा दिये गये थे निर्देश


 


भोापाल नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले द्वारा जलकार्य विभाग को दिये गये सख्त निर्देश के तहत जलकार्य अमले ने शहर भर में तालाबों, चैराहों, पार्को में स्थापित फव्वारों को चालू कर दिया है।

निगम के अमले द्वारा एयरपोर्ट तिराहा, एयरपोर्ट रोड, बैरागढ़ विसर्जन घाट, प्रभात पेट्रोल पम्प, सात नंबर बस स्टाप, मोती मस्जिद, नीलम पार्क, फिरदोस पार्क, किलोल पार्क, प्रेमपुरा घाट, तकिया टापू, राजाभोज प्रतिमा, बड़ा तालाब, मुख्यमंत्री निवास के नीचे, खानूगांव, शहीद नगर, भोईपुरा, खटलापुरा, मोतिया तालाब, हथाईखेड़ा तालाब सहित अन्य स्थानों पर स्थापित फव्वारों को चालू कर दिया गया है। माता मंदिर चैराहे में शीघ्र नया फव्वारा लगाया जायेगा। भोपाल नगर निगम द्वारा तालाबों में स्थित फव्वारों को प्रातः एवं सायंकाल, चैराहों व पार्को में स्थित फव्वारों को सायंकाल से रात्रि तक चालू रखा जाता है। 












 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है