डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती पर







डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती पर



डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आज दिनांक 14 अप्रैल 2013 को बुद्धभूमिए मैत्रीय बुद्ध महाविहारए गोल्डन बुद्धा स्टेचयु चुनाभट्टी कोलार रोड भोपाल पर डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती महाउत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पुज्य भन्ते शाक्यपुत्र सागर एवं स्वागतातुर इंजि संजीव सक्सेना (प्रदेश प्रतिनिधि म.प्र. कांग्रेस कमेटी एवं प्रवीन सक्सेना ) क्षेत्रीय पाषदध्जोन 6 के अध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश पचौरी (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संयोजक अनुसंधान और समन्वय विभागए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटीए नई दिल्ली उपस्थित थे।

इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को सुरेश पचौरी जी ने प्रमाण पात्र दे कर सम्मानित किया एवं समाज के लिए अच्छा काम कर रहे समाजसेवी लोगों एवं समाज से जुड़े कला प्रेमियों जिसमे से एक है हृतु ज़र्बादे का भी सम्मान दिया।

इस अवसर पर वर्धा से आई सुप्रसिद्ध गायिका प्रमोदिनी साठे एवं  मुंबई से आये सुप्रसिद्ध गायक चन्द्रकान्त खेरे कवाली की प्रस्तुति दी जिसको दर्शकों ने मंत्रमुग्ध हो करे सुनी।

इस अवसर पर संजीव सक्सेना ने कहा के बाबासाहेब के अगले जन्मदिन से पहले हम समाज के गरीब वर्ग के कई बच्चों को गोद लेंगे और उनकी शिक्षा का पूरा खर्च हम उठायेगें और बाबासाहेब के आने वाले जन्मदिन पर उन बच्चों को समाज के सामने लायेगें और सम्मान करेंगे।

इसी अवसर पर डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर के सम्मान के 200 किलो का केक कटा गया। 

 








 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है