Posts

Showing posts from April, 2013

नरेन्द्रसिंह तोमर (बीजेपी) - मंडल भाजपा की प्रदेश इकाई की बुनियाद, कार्यकर्ता संगठन की पूंजी

      (शहडोल संभाग का संभागीय सम्मेलन) मंडल भाजपा की प्रदेश इकाई की बुनियाद, कार्यकर्ता संगठन की पूंजी - नरेन्द्रसिंह तोमर     म.प्र. के भारतीय जनता पार्टी के प्रदे श अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने शहडोल संभाग के नगर और मतदान केन्द्र के पालक और संयोजकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक दल के रूप में हमारा भाजपा के रूप में तीसरा अवतार है। 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में राष्ट्रवाद और मूल्य आधारित राजनीति की प्रतिबद्धता के साथ अवतरण हुआ था। बाद में आपातकाल के अंधकार के काल में भारतीय जनसंघ ने कांग्रेस की अधिनायकवादी प्रवृत्ति का डटकर मुकाबला किया और लोकतंत्र बहाल किया। 1977 से 80 के बीच में जनता पार्टी के रूप में कार्य किया और बाद में 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में संगठन दे श में विकास और जनकल्याण को फोकस में लेकर राजनीति कर रहा है। इसी का नतीजा है कि आज दे श में भारतीय जनता पार्टी ही राजनीति का एजेंडा तय करने में सक्षम है।   नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि मंडल इकाई की तरह ही पार्टी ने नगर और ग्राम...

प्रदेश में बढती बलात्कार ढ घटनाओ के विरोध में मार्शल रैली

Image
प्रदेश में बढती बलात्कार ढ घटनाओ के विरोध में मार्शल रैली  HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

BHOPAL - मंत्रालय कैरम कप का प्रथम दिन

Image
भोपाल  - मंत्रालय कैरम कप का प्रथम दिन  HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in  

Bhopal Divisional Cricket Association

Five BDCA Under – 16 players have been selected by MPCA for Conditioning Camp After the Final Selection Trials at Indore, five Bhopal Divisional Players of Under-16 age group have been selected by MPCA for the conditioning Camp informed Shri Juned Kidwai, Hon. Secretary BDCA. Players selected for the category of under-16 are : Mann Dubey,  Atul Kushwaha,  Rahul Batham,  Shahrib Khan  and Pranjal Agarwal.   According to Shri Juned Kidwai. The MPCA authorities informed that the  Camp will be held at Holkar Stadium, Indore  from 6 th May  to 6 th June 2013.  Selected players are requested to report to Shri Sameer  Naik  Asstt. Coach of MPCA Academy on 5 th May 2013 at Holkar Stadium.         HINDUSTAN VICHAR   www.hindustanvichar.blogspot.in                

कमलेश्वर पटेल (कांग्रेस) और भोपाल की जनता ने किया अपने लाडले नेता राहुल गांधी का भाव भीना स्वागत

Image
भोपाल की जनता ने किया अपने लाडले नेता राहुल गांधी का भाव भीना स्वागत    हवाई अड्डे से पीसीसी कार्यालय तक दुल्हन की तरह सजा भोपाल भोपाल 25 अप्रैल। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदेश भ्रमण का आज दूसरा दिन था। वे प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठकों में भाग लेने के लिए प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर कल सुबह पहुंचे थे। आज सुबह वे हेलीकाप्टर द्वारा मोहन खेड़ा से इंदौर पहुंचे और वहां से विशेष विमान द्वारा सुबह  9.40 बजे भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के स्टेट हैंगर पर आपका आगमन हुआ। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया भी आपके साथ आये थे। स्टेट हेंगर पर जैसे ही राहुल गांधी हवाई जहाज से उतरे पूर्व मुख्य मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजयसिंह, नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह, कांग्रेस के बड़े नेता कमलेश्वर पटेल , विधान सभा के उपाध्यक्ष हरवंशसिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचैरी और अरूण यादव, सांसद राव उदय प्रतापसिंह, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल, कोशाध्यक्ष गोविंद गोयल...

गणेश सिंह (बीजेपी) - टूजी स्पेक्ट्रम मामले में कांग्रेस की नीयत बेनकाब हो गयी है

टूजी स्पेक्ट्रम मामले में कांग्रेस की नीयत बेनकाब हो गयी है - गणेश सिंह     म. प्र. के भारतीय जनता पार्टी के प्रदे श मंत्री और सांसद गणे श सिंह ने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम मामले में कांग्रेस की रीति और नीयत बेनकाब हो गयी है। समूची जांच टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुए 1.76 लाख रू. के घोटाले पर केन्द्रित है। सीएजी की रिपोर्ट के बाद ही मामला सड़क से संसद तक गूंजा है और संयुक्त संसदीय समिति को सौंपा गया। ऐसे में संयुक्त संसदीय सचिव के अध्यक्ष ने जांच टूजी स्पेक्ट्रम (यूपीए) पर केन्द्रित करने के बजाए जिस तरह विस्तारित की है उससे कांग्रेस की मंशा बेनकाब हो गयी है। एनडीए सरकार को समीक्षा में लेकर और अटलजी, जसवंत सिंह और शौरी को लपेटा जाना कांग्रेस की घृणित राजनीति का सबूत है। इसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। जेपीसी की ड्राफ्ट रिपोर्ट वापस ली जाना चाहिए। जब तक नाम नहीं हटाए जाते पार्टी चैन नहीं लेगी। गणे श सिंह ने कहा कि न्याय और नैतिकता का तकाजा है कि जेपीसी टूजी स्पेक्ट्रम के मुख्य आरोपी ए.राजा को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का मौका देती। ए.राजा ने जो भी 114 पृष्ठ का ज्ञापन जेप...

यातायात पुलिस भोपाल ने नियमानुसार कार्यवाही की

Image
यातायात पुलिस भोपाल ने नियमानुसार कार्यवाही की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने व सुगम संचालन हेतु नया शहर एवं पुराने शहर में पृथक-पृथक यातायात मोबाईल चलाई गई, उक्त मोबाईल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाये जाने पर कुल- 24 वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई । जो निरंतर जारी रहेगी। HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

Sports News - अंडर 25 के लिए भोपाल के चार खिलाड़ी

अंडर 25 के लिए भोपाल के चार खिलाड़ी भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री जुनेद किदवई के अनुसार भोपाल डिवीज़न के चार खिलाड़ियों के नाम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चुने गए हैं जो इस प्रकार हैं रू  दानिश रैनए  आदित्य श्रीवास्तवए  पुनीत दाते  वा  मयंक जैन प् इन सभी खिलाड़ियों को दिनांक 27  अप्रैल को सागर पहुंचना है जहाँ 28 वा 29 अप्रैल को सिलेक्शन मैच केले जायेंगे जिसके आधार पर मण् पण् टीम का गठन होगाए श्री किदवई के अनुसार सभी खिलाड़ी  दिनांक २७ को सागर पहुँच कर सागर संभाग के सचिव श्री फारूक खान से संपर्क साध सकते है  HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in  

भाजपा पंचशील मंडल भोपाल ने बिट्टन मार्किट में मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया

Image
      भाजपा  पंचशील मंडल भोपाल    प्रियेश उपाध्याय मण्डल महामंत्री पंचशील मंडल भोपाल देश की राजधानी दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुश्कर्म का मामला सामने आने के बाद पूरे देश सहित भोपाल में दे श में बिगडती कानून व्यवस्था और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए लोगों का हुजूम उमडने लगा है। भोपाल में भाजपा पंचशील मंडल ने दिल्ली की घटना के विरोध में इंदिरा मार्केट (बिट्टन मार्किट) रविशंकर नगर में मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व मंडल महामंत्री प्रिये श उपाध्याय ने किया। घटना के विरोध में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर घटना की निंदा की। इस मौके पर महिलाओं, बच्चियों और युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। पंचशील मंडल के महामंत्री प्रिये श उपाध्याय ने दे श की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लडकियो की अस्मत की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को कडे कदम उठाने...

नरेन्द्रसिंह तोमर (बीजेपी) - नर्मदा-शिप्रा लिंक कलश यात्रा की गरिमा के साथ उसे जन कार्यक्रम के रूप में सफल बनायें

Image
नर्मदा-शिप्रा लिंक कलश यात्रा की गरिमा के साथ उसे जन कार्यक्रम के रूप में सफल बनायें - नरेन्द्रसिंह तोमर म.प्र. मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने मालवा अचंल के जिलों के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों की बैठक में नर्मदा-शिप्रा लिंक कलश यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों पर चर्चा की और आग्रह किया कि कलश यात्रा को पूर्ण गरिमा के साथ जन-जन का कार्यक्रम बनायें। अभी तक नर्मदा लाओं और मालवा को बचाओं के नारे लगते रहे है। अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पूर्ववर्ती एनडीए सरकार ने नदी जोड़ो योजना का सूत्रपात किया था। जिसे यूपीए सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में नदी जोड़ो परियोजना का सफल क्रियान्वयन आरंभ हुआ है। इससे जनता में आशाओं का नया संचार हुआ है। हम नर्मदा-शिप्रा लिंक कलश यात्रा के माध्यम से जन-जन को उसकी चिरपोशित अभिलाषाएं पूर्ण होने की गरिमा और गौरव प्रदान करें। प्रारंभिक रूप से कलश यात्रा 45 से 50 दिन की होगी। कलश यात्रा की तैयारियां इंदौर जिला नगर के ग्राम उज्जियनी से आरंभ हो गयी है। कल...

विनोद सेन (कांग्रेस) - राहुल गांधी जी के दौरे से प्रदेश कांग्रेस मे आयेगी नई जान

राहुल गांधी जी के दौरे से प्रदेश कांग्रेस मे आयेगी नई जान - सेन   भोपाल। म.प्र. युवा काग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद सेन ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बनाने के बाद फुल फार्म मे चल रहे राहुल गांधी का दो दिवसीय म.प्र. प्रवास प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए बेताब दिख रही कांग्रेस पार्टी के लिए फायदेमंद होगा। देश भर में यूथ आईकान के रूप में बेहद लोकप्रिय राहुल गांधी ने हाल के दिनों में विभिन्न संवाद कार्यक्रमों व भाषण आदि के माध्यम से जो राजनीतिक परिपक्वता दिखाई है उससे कांग्रेस विरोधियो व राहुल गांधी के आलोचकों के होस फाख्ता हैं वही कांग्रेस के कुशल रणनीतिकारों की यह कोशिश है कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनावों वाले राज्यों के अलावा अन्य प्रदेशो में भी लाडले नेता राहुल गांधी का अधिकाधिक दौरा सुनिष्चित किया जा सके ताकि आगामी विधानसभा चुनावों सत्ता के शिखर तक पहुचने को लेकर उत्साहित कांग्रेसजनों को और अधिक उर्जा से लबरेज किया जा सके बातो को घुमा फिराकर बोलने की बजाय साफगोई एवं शालीनता के साथ कहने वाले राहुल गांधी को सहज ही लोगो से आत्मीय जुड़...

कैलाश जोशी (बीजेपी) - गंभीर राजनैतिक मुद्दों से दूर होते जा रहे कांग्रेस नेता,परिवर्तन यात्रा में समर्थन न मिल पाने की उतार रहे खीज

गंभीर राजनैतिक मुद्दों से दूर होते जा रहे कांग्रेस नेता,परिवर्तन यात्रा में समर्थन न मिल पाने की उतार रहे खीज - कैलाश जोशी मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद कैलाश जोशी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में नैतिक व राजनैतिक रूप से बेहद कमजोर हुई है। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में जहां एक ओर पं.श्यामाचरण शुक्ल, पंडित डी.पी. मिश्रा एवं अर्जुन सिंह जैसे नेताओं का नैतिक और राजनैतिक कद देखा है, वहीं दूसरी ओर आज दिग्विजय सिंह, अजय सिंह एवं कांतिलाल भूरिया को देख रहे है, जिनका न कोई नैतिक और न ही गंभीर राजनैतिक बल दिखाई देता है। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने और विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने बीमारू मध्यप्रदेश को विकासशील बनाकर देश की पहली पंक्ति में लाने का कार्य किया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेतागण अपनी गंभीर राजनैतिक उपस्थिति और जनता से जुड़े विषयों से दूर होते जा रहे है। कैलाश जोशी ने कहा कि चुनाव की इस बेला में जो कि लोकतंत्र का सबसे पवित्र पर्व...

कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस) - तेन्दू पत्ता श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 1200 रूपये प्रति मानक बोरा की जाए

तेन्दू पत्ता श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 1200 रूपये प्रति मानक बोरा की जाए: भूरिया   सरकार श्रमिकों का बोनस हड़पने का इरादा छोड़े, 500 करोड़ की राशि अविलंब बांटे   भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि राज्य सरकार म.प्र. राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ के जरिये तेंदू पत्ता तोड़ने वाले प्रदेष के 22 लाख आदिवासी मजदूरों का भारी शोषण कर रही है। मध्यप्रदेश का तेन्दू पत्ता संपूर्ण भारत में गुणवत्ता में सर्वश्रेष्ठ होने से महंगा बिकने के बावजूद यहां के गरीब श्रमिकों को अन्य राज्यों की तुलना में एक मानक बोरे की मजदूरी केवल 750 रूपये दी जा रही है, जबकि हमारे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में यही मजदूरी 1200 रूपये, महाराष्ट्र में 1900 और उड़ीसा में 1500 रूपये है। यहां तक कि झारखंड राज्य में भी म.प्र. से अधिक 900 रूपये मानक बोरे की दर पर तेन्दू पत्ता तुड़ाई की मजदूरी श्रमिकों को मिल रही है। आपने कहा है कि तेन्दू पत्ता तुड़ाई की मजदूरी प्रति मानक बोरा 1200 रूपये तत्काल निर्धारित की जाना चाहिए। उसके लिए पिछले तीन साल से लगातार म...

नरेन्द्रसिंह तोमर (बीजेपी) - ग्राम केन्द्र और नगर केन्द्रों के शक्तिकरण से मतदान केन्द्र शक्त होगा

  ग्राम केन्द्र और नगर केन्द्रों के शक्तिकरण से मतदान केन्द्र शक्त होगा - नरेन्द्रसिंह तोमर   भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ जिले की जिलाध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पालक संयोजकों की बैठक को आज छतरपुर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद बुन्देलखण्ड की सतत उपेक्षा हुई जिससे विकास का चक्र थमकर रह गया था, गत 9 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बुन्देलखण्ड के सामाजिक, आर्थिक उत्थान का बीड़ा उठाया। 200 करोड़ रू. की लागत से सागर में मेडीकल कॉलेज की स्थापना की गयी। छतरपुर के नौगांव में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया। टीकमगढ़, पन्ना जिलों में महाविद्यालयों तकनीकी संस्थाओं का जाल बिछाया गया। बुन्देलखण्ड अंचल में पावर सेंटर की नींव रखी गयी। 40 हजार हैक्टेयर रकबे पर सिंचन सुविधा का विस्तार किया गया। उन्होंने मिशन 2013 की तैयारी में जुटने का आव्हान किया और कहा कि मध्यप्रदेश में तीसरी बार शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में सरकार का गठन बुन्देलखण्ड की त...

भोपाल में मंत्रालय में आयोजीत कैरम कप

Image
भोपाल में मंत्रालय में आयोजीत कैरम कप   HINDUSTAN VICHAR Mantralya / Vallabh Bhawan News Section www.hindustanvichar.blogspot.in

Thanks to Mr. Nitin Dossa ( Executive Chairman Western India Automobile Association) for VINTAGE CAR EXHIBITION

Image
VINTAGE CAR EXHIBITION In aid of Chief Minister`s Drought Relief Fund From 18th April to 22 April 2013         HINDUSTAN VICHAR Automobiles News Section www.hindustanvichar.blogspot.in    

Sports News - इंदौर डिवीजन और ग्वालियर डिवीजन फाइनल में

इंदौर डिवीजन और ग्वालियर डिवीजन फाइनल में आज का पहला सेमीफाइनल मैच बाबेआली मैदान पर भोपाल डिवीजन और इंदौर डिवीजन के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर डिवीजन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । भोपाल डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 183 रन बनाये, भोपाल डिवीजन की ओर से मोहित झावा ने 83, मानव मोदी ने 36, आश्विन दास ने 18 रनों का योगदान दिया । इंदौर डिवीजन की ओर से नीतेश गुर्जर ने 3, नीतेश लशकरे और नमन भट्ट ने 2-2 और आकाश सिसौदिया ने 1 विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए इंदौर डिवीजन ने 184 रनों का लक्ष्य 42.5 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंदौर डिवीजन की ओर से वेंकटेश अयैर ने 79, नीतेश लशकरे नाबाद 56, अर्पित गौड 36 रनों का योगदान दिया। भोपाल डिवीजन की ओर से अमान खान ने 2 और अनुपम टोप्पो ने 1 विकेट प्राप्त किया। इंदौर डिवीजन ने ये मैच 7 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच इंदौर डिवीजन के नीतेश लशकरे को उनके नाबाद 56 और 2 विकेट के दोहरे प्रदर्शन के लिये श्री ए. एस. सिंह देव चेयरमैन बी.डी.सी.ए. द्वारा दिया...

डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती पर

Image
डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती पर डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आज दिनांक 14 अप्रैल 2013 को बुद्धभूमिए मैत्रीय बुद्ध महाविहारए गोल्डन बुद्धा स्टेचयु चुनाभट्टी कोलार रोड भोपाल पर डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती महाउत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पुज्य भन्ते शाक्यपुत्र सागर एवं स्वागतातुर इंजि संजीव सक्सेना (प्रदेश प्रतिनिधि म . प्र. कांग्रेस कमेटी एवं प्रवीन सक्सेना ) क्षेत्रीय पाषदध्जोन 6 के अध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश पचौरी (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संयोजक अनुसंधान और समन्वय विभागए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटीए नई दिल्ली उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को सुरेश पचौरी जी ने प्रमाण पात्र दे कर सम्मानित किया एवं समाज के लिए अच्छा काम कर रहे समाजसेवी लोगों एवं समाज से जुड़े कला प्रेमियों जिसमे से एक है हृतु ज़र्बादे का भी सम्मान दिया। इस अवसर पर वर्धा से आई सुप्रसिद्ध गायिका प्रमोदिनी साठे एवं  मुंबई से आये सुप्रसिद्ध गायक चन्द्रकान्त खेरे कवाली की प्रस्तुति दी जिसको दर्शकों ने मंत्रम...

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया भोपाल की के. एन. प्रधान कालोनी में कांक्रीटीकृत सड़क का लोकार्पण

Image
मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया के. एन. प्रधान कालोनी में कांक्रीटीकृत सड़क का लोकार्पण अरविंद विहार और बाग मुगालिया एक्सटेंशन में बनेंगे नवीन पार्क नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने वार्ड क्र. 52 स्थित के.एन. प्रधान कालोनी में नवनिर्मित कांक्रीटीकृत सड़क का लोकार्पण फीता काटकर किया। गौर ने शुक्रवार को प्रातः उक्त मार्ग के लोकार्पण पश्चात् वार्ड क्र. 53 के विभिन्न कालोनियों का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को जानने बाबत् उनसे सीधा संवाद किया। श्री गौर ने नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने शुक्रवार को प्रातः अपर आयुक्त जी.पी. माली के साथ वार्ड क्र. 53 स्थित अरविंद विहार, बाग मुगालिया पुरानी बस्ती, लहारपुर, आम्रपाली मार्केट, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, कुम्हार मोहल्ला 70 क्वाटर्स, हरिहर मंदिर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने अरविंद विहार कालोनी के नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत् नवीन पार्क का निर्माण कराने को कहा। श्री गौर ने नागरिकों से पार्क के विकास में जन भागीदारी करने ...

राकेश सिंह ( बीजेपी ) - मध्यप्रदेश में विकास के कीर्तिमान को दिग्विजय सिंह पचा नहीं पा रहे है

मध्यप्रदेश  में विकास के कीर्तिमान को दिग्विजय सिंह पचा नहीं पा रहे है - राके श सिंह मध्यप्रदे श मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदे श उपाध्यक्ष, सांसद राके श सिंह ने कहा कि कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदे श के विकास पर टिप्पणी करने का वैसे भी कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि मध्यप्रदे श को उन्होनें ही बीमारू राज्य की श्रेणी में मुस्तकिल बना दिया था, उनके दस वर्षो के कार्यकाल में प्रदे श में विकास नहीं विध्वंस की इबारत लिखी गयी। सामाजिक सद्भाव की जगह अगड़े-पिछड़े विवादों का जन्म हुआ। सड़क, बिजली, सिंचाई की चर्चा उन्होनें अप्रासंगिक बना दी थी। ऐसे में तब और आज की मध्यप्रदे श पर कर्ज की बात करना निरर्थक है। राके श सिंह ने कहा कि विचारणीय प्रश्न यह है कि 2003 में जहां (दिग्विजय सिंह की विदाई बेला में) विकास दर -4 प्रतिषत थी वह बढ़कर आज 11.98 प्रतिषत हो चुकी है। इस बीच एक भी बार ओव्हर ड्राफ्ट नहीं हुआ, जबकि कांग्रेस के समय हर माह ओव्हर ड्राफ्ट होता था। स्पष्ट है कि दिग्विजय सिंह खीज मिटाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की उपलब्धियां पचा नह...