Suhaas Bhagat - चिरपुरातन के संस्कार और नित नूतन प्रौद्योगिकी से सज्जित होकर आगन्तुक को परिवार भाव की अनुभूति दें
चिरपुरातन के संस्कार और नित नूतन प्रौद्योगिकी से सज्जित होकर आगन्तुक को परिवार भाव की अनुभूति दें - सुहास भगत
सुहास भगत |
नवागत मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पं दीनदयाल उपाध्याय परिसर में प्रदेश कार्यालय परिवार से भेंट करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिक आव्यश्यता है कि परिवार भाव विलोपित न होने पाये। क्योंकि हमारे संगठन का सबसे बड़ी विरासत परिवार भाव है जिसने संगठन परिवार को उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम विस्तार दिया है। हमें बदलते समय की कसौटी पर खरा उतरना है। इसके लिए आव्यश्य है कि अपने चिरपुरातनए संस्कार परम्पराओं सेवाव्रत को धारण करते हुए नितनूतन बदलती प्रौद्योगिकी को भी आत्मसात करें तभी समय के साथ चलने में सफल होंगे। आपने कहा कि सूचना क्रांति को वरदान सिद्ध करके सेवा भाव को गति प्रदान करें। संपर्क में आने वाले व्यक्ति को राहत प्रदान करें।
म.प्र. बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कार्यकर्ताओं से आर्थिक अपील की कि प्रदेश कार्यालय में उनकी हर क्षण परीक्षा का क्षण होता है। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और जनता बड़ी उम्मीदों के साथ भोपाल पहुंचती है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओे और जनता को आशा की किरण दिखाई देती है। कार्यालय परिवार उनसे रूबरू होता है और उन्हें परिवार भाव से शीतल स्पर्श देकर संतुष्ट करता है। यही हमारी और पार्टी की पहचान है। मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण ने आभार माना।
Email: hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment