चेतन्य काश्यप को क्रीडा भारती का राष्ट्रीय कार्यअध्य्क्ष
रतलाम (म.प्र)। विधायक चेतन्य काश्यप को क्रीडा भारती का राष्ट्रीय कार्य अध्य्क्ष बनाए जाने पर नगर के राजनीतिक तथा कर्मचारी संगठनों द्वारा काश्यप का स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई।
भाजपा दीनदयाल मण्डल द्वारा पूर्व मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल परिहार के नेतृत्व में मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान, पार्षदगण जाकिर अली रावटीवाला, सुशीला परमार, अनीता कटारा एवं महेश अग्रवाल, नन्दकिशोर पंवार, राकेश मीणा, मोहन वर्मा, ताहेर अली, पूर्व पार्षद शांता राहोरी, सीमा अग्रवाल, हेमन्त राहोरी, कांतिलाल प्रजापत, रवि सोनी, भाजयुमो के पूर्व पदाधिकारी स्नेहिल उपाध्याय, कृष्ण कुमार सोनी तथा भाजपा दीनदयाल झुग्गी प्रकोष्ठ के श्यामलाल रेडा, सूरजमल मण्डल के अजय शर्मा सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इसी तरह पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद् महामंत्री शिवलहरी शर्मा, मण्डल मंत्री सुनील दुबे के नेतृत्व में संगठन मंत्री, ब्रजमोहन कुरवाडा, उपाध्यक्ष माया यादव, कोषाध्यक्ष राम व्यास, प्रचार मंत्री प्रशांत पाण्डे, अध्य्क्ष डीजल शोड ब्रांच गोकुलसिंह, रणधीर गुर्जर, ब्रजेश पाण्डे, बाबूलाल मीणा आदि ने काश्यप का स्वागत कर बधाई दी।
Email: hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment