खबर भोपाल नगर निगम की
भोपाल (म.प्र) नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को नये दायित्व सौंपे
छवि भारद्वाज |
निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज ने अपर आयुक्त बी. के. चतुर्वेदी ने नगर निगम में कार्यभार ग्रहण करने पर प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। अपर आयुक्त बी. के. चतुर्वेदी को जलकार्य विभाग, विद्युत विभाग, राजीव आवास योजना, हाउसिंग फाॅर आॅल योजना और स्पोर्ट्स सेल का दायित्व सौंपा है। अपर आयुक्त संजय कुमार उक्त दायित्वों से मुक्त रहेंगे जबकि अपर आयुक्त एम. पी. सिंह स्पोर्टस सेल के दायित्वों से मुक्त रहेंगे। अपर आयुक्त एम. पी. सिंह को उद्यान विभाग, झील संरक्षण, निगम चिकित्सालय, बैटनरी विभाग एवं गौवर्धन परियोजना का दायित्व सौंपा है। अपर आयुक्त संजय कुमार उक्त दायित्वों से मुक्त रहेंगे। मुख्य नगर निवेशक श्रीमती सुनीता सिंह वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ भवन अनुज्ञा शाखा का कार्य संपादित करेंगी। सुनीता सिंह के माध्यम से भवन अनुज्ञा शाखा के प्रकरण पूर्ववत्त अपर आयुक्त एम. पी. सिंह को प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त हरीश गुप्ता अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ होर्डिंग शाखा एवं सम्पत्ति विरूपण शाखा के कार्य संपादित करेंगे।
Comments
Post a Comment