नशे के लिये करता था चोरी - क्राइम ब्रान्च भोपाल को मिली कामयाबी
नशे के लिये करता था चोरी
क्राइम ब्रान्च भोपाल (म.प्र) द्वारा एक शातिर नकबजन (निगरानी बदमाश) को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। जो नशे के लिये करता था चोरी जिसके पुलिस थाना शाहजानाबाद में एक दर्जन के लगभग अपराध है। आरोपी ने अपने परिचित की झुग्गी का दरवाजा तोडकर किया चोरी । आरोपी चोर से एक मोबाइल बरामद किया गया है ।
आरोपी राजेश नाना |
क्राइम ब्रान्च को सूचना मिली की एक व्यक्ति इतवारा देशी कलारी के पास एक मोबाइल को ओने-पोने दाम में बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसने जींस एवं काले रंग का शर्ट पहन रखा है। एवं दाढी बडी हुई है। सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा इतवारा क्षेत्र में पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति की तलाष की गई । सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोचा गया। पकडे गये संदेही से नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम राजेश उर्फ नाना पिता स्व. मोतीलाल निवासी जी-01 /एफ/11 मल्टी पुलिस लाइन के सामने ईदगाह हिल्स भोपाल का रहने वाला बताया। संदेही की तलाशी ली गई। जिसके पास से एक नोकिया कम्पनी का मोबाइल फोन मिला। जिसके बारे में सदेही ने संतोषजनक उत्तर नही दिया। आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया गया कि ईदगाह हिल्स में एक झुग्गी से चोरी करना बताया।
वारदात:-
दिनांक - 11 मार्च 2016 को फरियादिया रमा बाई द्वारा शाहजहानाबाद थाना पहुंचकर सूचना दी कि मेरे घर में चोरी हो गई है। जिसमें नोकिया कंपनी का एक मोबाइल फोन एवं नगदी 7000/- रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । सूचना पर थाना शाहजहानाबाद भोपाल में अपराध क्रमांक 130/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई ।
तरीका वारदातः-
आरोपी द्वारा पूछताॅछ पर बताया गया कि चोरी करने के लिए उसने पहले से ही अपना मन बना लिया था । कि रात के अधेरे में अपने परिजित विधवा महिला की झुग्गी का दरवाजा तोडकर अन्दर घुसकर मोबाइल व नगदी रूपये चोरी कर रफूचक्कर हो गया था ।
आरोपी के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रान्च भोपाल में वैधानिक कार्यवाही की गई है एवं थाना शाहजहानाबाद का अपराध होने से थाना शाहजहानाबाद पूछताॅछ हेतु आरोपी को सुुपुर्द किया गया है। आरोपी से पुलिस द्वारा चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताॅछ की जा रही है।
पकड़े गये आरोपी का विवरण:-
क्र0 नाम आरोपी
01 राजेष नाना पिता स्व. मोतीलाल निवासी जी-01 /एफ/11 मल्टी पुलिस लाइन के सामने ईदगाह हिल्स भोपाल (जाहिरा व्यवसाय) पेन्टर व मजदूरी
अपराधिक रिकार्ड:-
क्र. अपराध क्रमाक धारा थाना
01 502/2000 454,380 भादवि शाहजहानाबाद
02 525/2000 454,380 भादवि शाहजहानाबाद
03 286/2002 379 भादवि शाहजहानाबाद
04 368/2002 457,380 भादवि शाहजहानाबाद
05 507/2004 457,380 भादवि शाहजहानाबाद
06 44/2004 110 जाफौ. शाहजहानाबाद
07 374/2004 25 आम्र्स एक्ट शाहजहानाबाद
08 511/2004 25 आम्र्स एक्ट शाहजहानाबाद
09 443/2005 25 आम्र्स एक्ट शाहजहानाबाद
10 45/2009 109 जाफौ शाहजहानाबाद
11 311/2013 107/116 (3) जाफौ. शाहजहानाबाद
ईमेल : hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment