हिंदुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल की ख़ास रिपोर्ट - भोपाल BRTS बस ट्रैक बना खेल मैदान

भोपाल BRTS बस  ट्रैक बना खेल मैदान 


आज रात में  टी. टी. नगर के  BRTS  में कुछ ऐसा देखने को मिला के इसके बाद फोटो क्लिक किये बिना दिल नहीं मना।
भोपाल BRTS बस  ट्रैक में क्रिकेट खेलते शराबी और ऊपर से आती गाड़ियाँ 

भोपाल BRTS बस  ट्रैक में आप इन बदमाशों को गाडी वाले से लड़ते देख सकते है  

रात में भोपाल शहर में BRTS ट्रैक पर लोग क्रिकेट खेलते है और बाइक स्टंट्स करते देखे जाते है फिर यह लोग रात को खेलने के बाद चोरी करने  और  कई अन्य प्रकार की योजना यहाँ सड़क के बीचो बीच बनते है और सरकार और पुलिस प्रशाशन डायल 100 इसको देकते हुए भी कुछ नहीं करते क्योंकि रात को चाय पानी के पैसे यही से तो जुटाए जाते है। 

जब हिंदुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल ने यहाँ क्रिकेट खेल रहे इन लोगो से बात की तो जिम्मी ने पाया यह लोग तो बुरी तरीके से शराब के नशे में धुत है और इसी बीच खेलते हुए यह क्रिकेट बॉल टी टी नगर से आ रही एक गाड़ी से टकराई और वह गाड़ी वाला गिरते गिरते बच गया।  यह नज़ारा देख हमारे हिंदुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल ने आपने कैमरा निकल और यह नज़ारा उसमे कैद कर लिया। अब देखना यह है की प्रशाशन क्या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही होश मैं आएगा ?
हिंदुस्तान विचार के संवादाता जिम्मी अग्रवाल
Email: hindustanvichar@yahoo.in


















Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है