यातायात पुलिस भोपाल की सफल कार्यवाही

मिनी बसों में तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ा बदमाश


भोपाल (म.प्र.) पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत शहर के प्रमुख मार्गो में चलने वाली मिनी बसों में यात्रियों के साथ दुव्र्यवहार, छेड़खानी एवं जेबकटी जैसे अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए आज पुलिस टीम द्वारा अपनी पहचान छिपाते हुए भारत टाॅकीज चैराहा पर 01 युवक रणजीत सिंह आ0 सुचित गिरी, म.न.-380 गोविन्दपुरा, भोपाल को थाना मंगलवारा को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया। उक्त बदमाश का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी है।  





Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है