भोपाल पुलिस - मिनी बसों में पकड़े गये छेड़छाड़ एवं चोरी करने वाले बदमाश
मिनी बसों में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा पकड़े गये जेबकटी, छेड़छाड़ एवं अभद्र व्यवहार करने वाले बदमाश
भोपाल पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत शहर के प्रमुख मार्गो में
चलने वाली मिनी बसों में यात्रियों के साथ दुव्र्यवहार, छेड़खानी एवं जेबकटी जैसे अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए भोपाल पुलिस टीम द्वारा नादरा बस स्टेण्ड पर 02 युवक शाहरूख आ0 पप्पू खान उम्र-18 वर्ष, इस्लामी गेट शाहजहाॅनाबाद, भोपाल को थाना हनुमानगंज को वैधानिक कार्यावाही हेतु सुपूर्द किया गया।
इसी प्रकार अन्य पुलिस टीम द्वारा नादरा बस स्टेण्ड पर 01 युवक आशीष आ0 नरेश पंथी उम्र-21 वर्ष, जैन मन्दिर के पीछे शिवनगर, भोपाल को थाना हनुमानगंज को वैधानिक कार्यावाही हेतु सुपूर्द किया गया।
Email: hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment