Railway Police - रेलवे पुलिस - सिंहस्थ 2016

रेलवे पुलिस की वाह भई वाह ! 
सिंहस्थ  2016


मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में चल रहे अमृत उत्सव सिंहस्थ  2016 में आने वाले श्रृद्धालुओ एवं यात्रियों को त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा ट्विटर अकाउण्ट @grpmpcontrol खुलवाकर सतत् यात्रियों को सहायता के निर्देश दिये गये है। दिनांक 19.04.2016 को आनंद केशव द्वारा टिवटर अकाउण्ट @grpmpcontrol पर अपराध पंजीयन हेतु टिवट् की गई तथा एफआईआर की प्रति हेतु लेख किया गया जिस पर जीआरपी स्टेट कंट्रोल रूम में शिफ्ट प्रभारी सउनि रावेन्द्र सिंह, प्र.आर. 486 अमरनाथ मिश्रा एवं आपरेटर आरक्षक 157 देवेन्द्र  राजावत द्वारा तत्काल जीआरपी कटनी में थाना प्रभारी कटनी जयंत मस्कोले को फोन द्वारा जानकारी दी जाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिसपर से प्र.आर. 114 अख्तर अली द्वारा फरियादी की एफआईआर क्र. 015/16 धारा 379 भादवि की पंजीबद्ध कर प्राथमिक विवेचना की गई तथा उसकी प्रति फरियादी को उपलब्ध कराई गई । फोन द्वारा फरियादी से सम्पर्क किया गया जिन्होनें जीआरपी द्वारा त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया तथा ट्विटर अकाउण्ट पर इस संबंध में टिवट की है। 


          अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल म.प्र. द्वारा जीआरपी कन्ट्ोल रूम के शिफ्ट प्रभारी सउनि रावेन्द्र सिंह प्र.आर. 486 अमरनाथ मिश्रा एवं आपरेटर आरक्षक 157 देवेन्द्र  राजावत तथा  जीआरपी कटनी के निरीक्षक जयंत मस्कोले तथा प्र.आर. 114 अख्तर अली को नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। 






Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है