रामनवमी पर मंगल कामना - नंदकुमारसिंह चौहान
(रामनवमी पर मंगल कामना)
समानता और न्याय की स्थापना में योगदान ही मर्यादा पुरूषोत्तम राम
की सच्ची आराधना की - नंदकुमारसिंह चौहान
भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने रामनवमी के मांगलिक पर्व पर मध्यप्रदेश की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्वस्थ जीवनए खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम का जीवन न्याय और समानता की स्थापना के संघर्ष में बीता। उनमें यदि महत्वाकांक्षा थी तो सत्ताए ऐशवर्य अथवा राजभोग की नहीं अपितु समाज में समता और न्याय की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा कि जब माता कैकई ने उनके अभिषेक के दौरान भरत को राज गद्दी पर बैठाने की बात की तो राम में किंचित ईर्षा अथवा राज्य का मोह नहीं हुआ। अपितु उन्होंने वनवास को प्राथमिकता दी और भरत को कुशल प्रशासक का पाठ पढ़ायाए क्योंकि वे आतंक का अंत करना चाहते थे।
नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि वास्तव में यदि अयोध्या के राजकुमार राम को मर्यादा पुरूषोत्तम राम का सर्वोच्च पद मिला है तो यह उनके कर्त्तव्यबोधए संघर्षशीलता और सेवा भावना के कारण है। हम कर्त्तव्यबोध जाग्रत करें। समाज में सदभाव की स्थापना करें। अन्याय का मूलोच्छेदन और मानव मात्र की सेवा का व्रत लेकर ही श्रीराम की सच्चा आराधना के भागी बनेंगे।
HINDUSTAN VICHAR
Comments
Post a Comment