20-04-2016 Sports Section - Rahul Batham & Ankush Singh Selected for Under 19 Cricket
भोापल - अंकुर क्रिकेट अकादमी के राहुल बाथम एवं अंकुश सिंह सेन्ट्रल जोन अंडर-19 कैम्प के लिए चयनित हुए
राहुल बाथम |
अंकुश सिंह |
स्थानीय अंकुर क्रिकेट अकादमी के राहुल बाथम एवं अंकुश सिंह का चयन अंडर-19 सेन्ट्रल जोन कैम्प के लिए किया गया है, ज्ञात हो कि राहुल बाथम विगत वर्ष अंडर-19 सेन्ट्रल जोन कैम्प करने के पश्चात अंडर-19 वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयनित हो चुके है। राहुल बाथम मध्यम-तेज गति के गंेेदबाज है एवं मध्यम क्रम के बल्लेबाज है। उनका चयन आलराउंडर के तौर पर किया गया है।
भोपाल के ही अंकुश सिंह जो कि इन्दौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते है दायें हाथ के ताबडतोड़ बल्लेबाज अंकुश सिंह राईट आर्म लेग स्पीन गेंदबाज भी है।
मध्यप्रदेश टीम की ओर से अंकुश सिंह का प्रदर्शन अंडर-16 में 4 अर्द्ध शतक और अंडर-19 में 2 अर्द्ध शतक शामिल है।
दोनों ही खिलाड़ी अंकुर क्रिकेट अकादमी में 8 एवं 10 वर्ष की उम्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। दोनों ही खिलाड़ी 22 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे कैम्प में शामिल होने के लिए आज नागपुर रवाना होंगे।
इन खिलाडि़यों के चयन पर अंकुर क्रिकेट अकादमी के निदेशक ज्योति प्रकाश त्यागी, कोचेस प्रदीप याज्ञनिक, दीपक देशमुख, जे.पी. सिंह, संदीप भावसार, मकरंद कुलकर्णी ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
HINDUSTAN VICHAR
Email: hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment