Posts

Showing posts from April, 2016

एक शाम बांसुरी वाले के नाम - कोलार

Image
बांसुरी वाले की भक्ति में डूबा कोलार एक शाम बांसुरी वाले के नाम का आयोजन न्यूज़ एवं लेख - अजय धीर  विधायक रामेश्वर शर्मा एवं पार्षद रविन्द्र यती  भजन गायक विनोद अग्रवाल पार्षद  भूपेंद्र माली मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार 29 अप्रेल की शाम भोपाल के उपनगर कोलार में राधाकृष्ण की भक्ति के नाम रही। कोलार के पैलेस आॅर्चड परिसर में आयोजित विश्वविख्यात भजन गायक विनोद अग्रवाल की भजन संध्या एक शाम बांसुरी वाले के नाम में मानो पूरा कोलार ही उमड़ पड़ा। भजन संध्या का आयोजन संस्था कर्मश्री के अध्यक्ष हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के तत्वावधान में किया गया था। गौरतलब है कि विधायक रामेश्वर शर्मा और उनकी संस्था कर्मश्री द्वारा प्रतिवर्ष विनोद अग्रवाल की भजन संध्या "एक शाम बांसुरी वाले के नाम" का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार की शाम आयोजित इस भजन संध्या का शुभारंभ देर शाम 8ः40 बजे भजन सम्राट विनोद अग्रवाल एवं उनके साथ आए संगीतकार साथियों के स्वागत से हुआ। इसके बाद मुरली वाले के भजनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्य...

नशे के लिये करता था चोरी - क्राइम ब्रान्च भोपाल को मिली कामयाबी

Image
नशे के लिये करता था चोरी  क्राइम ब्रान्च भोपाल (म.प्र) द्वारा एक शातिर नकबजन (निगरानी बदमाश) को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। जो नशे के लिये करता था चोरी जिसके पुलिस थाना शाहजानाबाद में एक दर्जन के लगभग अपराध है। आरोपी ने अपने परिचित की झुग्गी का दरवाजा तोडकर किया चोरी । आरोपी चोर से एक मोबाइल बरामद किया गया है ।   आरोपी राजेश  नाना क्राइम ब्रान्च को सूचना मिली की एक व्यक्ति इतवारा देशी कलारी के पास एक मोबाइल को ओने-पोने दाम में बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसने जींस एवं काले रंग का शर्ट पहन रखा है। एवं दाढी बडी हुई है। सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा इतवारा क्षेत्र में पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति की तलाष की गई । सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोचा गया। पकडे गये संदेही से नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम राजेश उर्फ नाना पिता स्व. मोतीलाल निवासी जी-01 /एफ/11 मल्टी पुलिस लाइन के सामने ईदगाह हिल्स भोपाल का रहने वाला बताया। संदेही की तलाशी ली गई। जि...

New Story Writter "Aslam Syed" From Bhopal

Image
लेख़क असलम सईद की कहानी "सुख सदन"  जिसको पढ़कर आप हो जायेंगे मंत्र मुक्त  भोपाल के लेख़क असलम सईद की कहानी "सुख सदन"  को पढ़कर अगर आपको मज़ा आया हो तो आप उन्हें हमारे ईमेल: hindustanvichar@yahoo.in  के माध्यम से भी उनसे संपर्क कर सकते हैं और असलम सईद को प्रोत्साहित और शुभकामनाएं दे सकते है।  HINDUSTAN VICHAR Email: hindustanvichar@yahoo.in

चेतन्य काश्यप को क्रीडा भारती का राष्ट्रीय कार्यअध्य्क्ष

Image
रतलाम  ( म . प्र ) ।   विधायक   चेतन्य   काश्यप   को   क्रीडा   भारती   का   राष्ट्रीय  कार्य  अध्य्क्ष   बनाए   जाने   पर   नगर   के   राजनीतिक   तथा   कर्मचारी   संगठनों   द्वारा   काश्यप   का   स्वागत   कर   उन्हें   बधाई   दी   गई।   भाजपा   दीनदयाल   मण्डल   द्वारा   पूर्व   मण्डल   अध्यक्ष   बद्रीलाल   परिहार   के   नेतृत्व   में   मण्डल   उपाध्यक्ष   राजेन्द्र   चौहान ,   पार्षदगण   जाकिर   अली   रावटीवाला ,   सुशीला   परमार ,   अनीता   कटारा   एवं   महेश   अग्रवाल ,   नन्दकिशोर   पंवार ,   राकेश   मीणा ,   मोहन   वर्मा ,   ताहेर   अली ,   पूर्व   पार्षद   शांता   राहोरी ,   सीमा   अग्रवाल ,   हेमन्त   राहोरी , ...

MP02 AV 3694 - क्या अब सरकारी गाड़ी शादियों के लिए भी उपलब्ध है ?

Image
मध्यप्रदेश के सरकारी अफसर ही लगा रहे है सरकार को चुना और अपने रिश्तेदारों की शादी में मध्यप्रदेश शासन सरकारी गाड़ी MP02 AV 3694  का कर रहे है बेखौफ होकर खूब इस्तेमाल। ना तो इन्हे किसी का डर है और ना ही किसी की परवाह। यह फोटो भोपाल शहर के एम.पी.नगर में हिन्दुस्तान विचार (राष्ट्रीय पत्रिका) के संपादक के खुद लिया है। इस  मध्यप्रदेश शासन सरकारी गाड़ी MP02 AV 3694 के काँच पर आप देख सकते हैं स्टीकर लगा कर लिखा गया है "जतिन वेड्स श्रिया" सरकार से मेरा यह सवाल है क्या अब सरकारी गाड़ी शादियों के लिए भी उपलब्ध है ?  मध्यप्रदेश शासन सरकारी गाड़ी MP02 AV 3694 HINDUSTAN VICHAR News Alert Email: hindustanvichar@yahoo.in

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भोपाल विभाग संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण का कार्य है - अशोक पोरवाल

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भोपाल विभाग संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण का कार्य है - अशोक पोरवाल संघ शाखा कवायद करने का स्थान नही, संस्कारों का विद्यापीठ है  भोपाल (म.प्र.)। वर्तमान परिवेश में जे.एन.यू, हैदराबाद एवं कश्मीर एनआईटी की घटनाओं से देश के युवाओं में गलत संदेश जा रहा है। संघ की प्रेरणा से चलने वाला विद्यार्थी संगठन इन चुनौतियाॅ का डटकर सामना कर रहा है । देश को आज ज्यादे खतरा बाहरी शक्तियों से नहीं देश में छिपे हुये गद्दारों से है । युवाओं को आज देश हित में काम करने के लिये गढ़ने की आवश्यता है। ये उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल विभाग की महाविद्यालय छात्रों की इकाई द्वारा अयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अशोक पोरवाल ने व्यक्त किये ।  स्थानीय अंकुर मैदान, शिवाजी नगऱ में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के प्रांत प्रचारक अशोक पोरवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व  में सबसे विशाल ओर विस्तृत संगठन के रूप में संघ जाना जाता है। संघ में एक सामान्य व्यक्ति को समाज के प्रति दायित्ववान एवं देशहित म...

MLA Rameshwar Sharma रामेश्वर शर्मा मुस्तैदी से आग पर काबू

Image
कोलार के अम्बेडकर नगर में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया, विधायक रामेश्वर शर्मा की मुस्तैदी से  आग पर काबू पाया जा सका काबू  हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा 50 से अधिक दमकलों की मदद से पाया गया आग पर काबू,  हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने तत्काल कराये प्रभावितों के सर्वे,  हनुमान जयंती के सभी भंडारो का प्रशाद प्रभावितों को बांटा गया । कोलार के अम्बेडकर नगर में सिलेंडर फटने से 50 से अधिक झुग्गियां जल कर खाक हो गयी । आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार झुग्गियों में रखे एक एक कर के 6 सिलेंडर फटे जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की आग का स्वरुप कितना भीषण होगा ।  आग की सूचना मिलते ही 15 मिनट में स्थानीय भोपाल हुज़ूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओ एवं प्रशासन के साथ मोर्चा संभाला । आग इतनी भीषण थी की 50 दमकलों से  भीषण आग पर काबू पाया जा सका । नगर निगम ए बी एच ई एल ए पुलिस प्रशासनए एवं स्थानीय नागरिको ने अपनी जान जोखिम में डाल कर आस पास की झुग्गियां खाली करायी । इस...