M.P.Police News - मिसरोद क्षेत्र में वृंदावन गार्डन में चोरी
वृंदावन गार्डन में चोरी
थाना मिसरोद क्षेत्र में वृंदावन गार्डन में दि. 24/07/2013 से दिनांक दि.28/07/2013 तक सवा करोड़ षिवलिंग निर्माण का कार्य चल रहा है जिस पर से वहां पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिण के निर्देषानुसार पुलिस व्यवस्था लगाई गई है आज दि. 24/07/2013 को फरियादी रानी दुबे पत्नि दीपक दुबे उम्र-40 साल ने वृंदावन गार्डन में तैनात पुलिसकर्मियों को बताया कि नल से पानी पीते समय एक महिला ने उनके गले की चैन खींची जो उनके कपड़े में रह गई जिस पर तैनात पुलिसकर्मियों प्र.आर. 1856 मान सिंह चैहान थाना पिपलानी तथा प्र.आर. 330 सुंदर लाल सरयाम थाना रातीबढ़ ने पीछा कर फरि0 की मदद से उस महिला को आटो से भागते समय पकड़ लिया। महिला आरोपी का नाम पता पूछने पर संगीता पत्नि राकेष कंजर उम्र-22 वर्ष नि0 गोरखपुर उ0प्र0 हाल पता - रेल्वे स्टेषन बजरिया का बताई। आरोपी महिला के अनुसार वह शहर में रंगे पोस्टरों के आधार पर वृंदावन गार्डन में चोरी करने के लिए आना बताई है ।
Comments
Post a Comment