आडियो सी.डी. (साई की मेहर) का विमोचन - एक सुनहरी शाम बाबा तेरे नाम
एक सुनहरी शाम बाबा तेरे नाम
बाबा सांई शिर्डी वाले के आशीर्वाद से प्रथम आडियो सी.डी. ''साई की मेहर'' का विमोचन दिनांक 16 जुलाई 2013 को क्रार्यक्रम ‘‘ एक सुनहरी शाम बाबा तेरे नाम ‘‘ भजन संध्या मे होना है कार्यक्रम स्थल संकट मोचन हनुमान मंदिर धर्मशाला करोंद चैराहा भोपाल मे होगा ।
इसी संदर्भ में प्रसिद्ध भजन गायक श्री जगदीश विश्वकर्मा एवं राजधानी के प्रसिद्ध भजन गीतकार ‘‘मोती सिंह मस्ताना भोपाली ‘‘ आडियो सीडी के संबंध मे चर्चा करेगें।
Comments
Post a Comment