अमरदीप मौर्य (बीजेपी) - शासकीय कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण अनुचित, जयवर्द्धन की कोई वैधानिक हैसियत नहीं है
शासकीय कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण अनुचित, जयवर्द्धन की कोई वैधानिक हैसियत नहीं है - अमरदीप मौर्य
म.प्र. के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने शासकीय योजनाओं के भूमिपूजन जैसे कार्यक्रमों में कांग्रेस महासचिव के पुत्र जयवर्द्धन सिंह को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर आपत्ति की है और कहा कि इस तरह सरकारी आयोजनों का कांग्रेसीकरण करना गलत परंपरा होगी।
अमरदीप मौर्य ने कहा कि 25 लाख रू. लागत से गुना जिले की आरोन जनपद अंतर्गत बनने वाले 25 आवासों का भूमिपूजन इस तरह कराया गया मानो यह सब तामझाम राज परिवार के बजट से हो रहा है। जबकि हकीेकत यह है कि जयवर्द्धन सिंह न तो विधायक सांसद है और न कोई जनप्रतिनिधि है। वे तो महज कांग्रेस महासचिव के कुलदीपक है। शासकीय योजनाओं के लांच किए जाने में इनकी कोई भूमिका नहीं हो सकती, क्योंकि यह वंष परंपरा का काम नहीं है। जो कांग्रेस की नियति है।
उन्होंने कहा कि इस तरह शासकीय योजना के माध्यम से लोकप्रियता हासिल करने के कांग्रेसियों के हथकंडों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। युवा मोर्चा इसका आक्रामकता के साथ विरोध करेगा।
Comments
Post a Comment