थाना टी.टी. नगर - धोखाघड़ी के आरोप में गिरफ्तार










धोखाघड़ी के आरोप में गिरफ्तार



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थाना टी.टी. नगर में पंजीबद्व अपराध क्रंण्.682/13 धारा.419, 420, 417, 468, 471, 120 बी भादवि में फरार चल रहे आरोपी श्रीनाथ पंथ पिता शंभूनाथ पंथ निवासी, माकन नंबर  2 श्री सांई गार्डन खजूरी कला को दिनाँक.25/07/2013 की रात को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया।

 
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक.11/7/2013 को फरियादिया राधा रानी अग्रवाल ने रिपोर्ट किया था कि अपनी बवड़ियाकला स्थित 6/70 एकड़ जमीन की बिक्रि हेतु फर्जी मुख्तारनामा तैयार कर जमीन बिक्री की कोशिश हो रही है फर्जी मुख्तारनामा जप्त कर मामले की विवेचना की गईए जिसमें आरोपी यशवंत पटेल, जिसके नाम पर फर्जी मुख्तारनामा बना थाद्ध एकल्लू गिरी गोस्वामी, एडवोकेट ए अल्लू उर्फ अलीम खाँ, ब्रोकर रमेश चन्द्र मालवीय ब्रोकर रेखा बाई, फर्जी राधारानी बनकर पंजीयक कार्यासय में प्रस्तुत हुई थीद्ध को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी श्रीनाथ पंथ भी ब्रोकर है जिसे उक्त फर्जीवाड़े में एक लाख रूपये की दलाली मिली थी जिसे दलाली के पैसे वकील गोस्वामी ने दिये थे। आरोपीगण का प्लान उक्त मंहगी जमीन का फर्जी पावर आँफ अटर्नी के माध्यम से उंचे दामों पर बेचने का था जिनके मंशूबों पर पानी फेरते हुऐ थाना टी. टी.  नगर ने उन्हैं सीखचों के पीछे भेज दिया है। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि इस प्रकार के मामलों में शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्यवाही करते हुऐ इन आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी योगेन्द्र आचार्य जो दस्तावेज लेखक है और इस गोरख धन्धे में शामिल रहा है की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। 

1.यशवंत पटेल .दिनाँक.12/07/2013 को गिरफ्तार किया गया है।

2.रमेश चन्द्र मालवीय .दिनाँक.12/07/2013 को गिरफ्तार किया गया है।

3.अल्लू अलीम. दिनाँक.14/07/2013 को गिरफ्तार किया गया है।

4. कल्लू गिरी गोस्वामी.14/07/2013 को गिरफ्तार किया गया है।

5.रेखा बाई.14/07/2013 को गिरफ्तार किया गया है।

6.श्रीनाथ पंथ.14/07/2013 को गिरफ्तार किया गया है।













 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है