‘‘सांई की मेहर ’’ आडियो सीडी अद्भूत
भोपाल: सांई कृपा से कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सांई की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित विधायक विश्वास सारंग ने किया आडियो सीडी परिवार के राजेश विश्वकर्मा जी ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया विधायक द्वारा सांई भक्तिमय आडियो सीडी जिसमे दस सांई भजन एवं एक सांई आरती ‘‘एक सुनहरी शाम बाबा तेरे नाम ‘‘ भजन संध्या के माध्यम से कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय करोंद चैराहा स्थित हनुमान धर्मषाला मे नरेला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विश्वास सारंग द्वारा आडियो सीडी सांई की मेहर का विमोचन किया गया। सीडी में प्रथम गीत के बोल ‘‘सर पर बांधे नमाजी कपड़ा’’ गीत सहित अन्य गीतो का समावेश है जिसमे सांई भक्तो के लिये सांई की महिमा एवं जीवन की अनोखी प्रस्तुती गीतो के माध्यम सांई भक्तो को सुनने मिलेगी। कार्यक्रम मे विधायक द्वारा आडियो सीडी के राजधानी के सुप्रसिद्ध भजन -गीतकार जिन्होने अपनी प्रस्तुति अनेको गीतो अपने लेखनी के माध्यम से की ज्ञात हो कि पूर्व भी लगभग 70 आडियो सीडी भजन संग्रहो मे एवं भजत कीर्तन संग्रह मे भी मस्ताना जी अपने कलां के माध्यम से जाने जाते है श्री मोतीसिंह ‘‘मस्ताना ‘‘ जी का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया साथ ही भजन गायक श्री राजेश विश्वकर्मा के सांई सुरमयी अंदाज को सुनकर प्रशंसा कर 5001/- दिये जाने की घोषणा की गई । सीडी मे संगीत बासु मिथलेश, मुरलीधर नागराज सुरेन्द्र बघेल, मुन्नभाई अनुराग सारंग के साथ विशाल परिहार का है । कार्यक्रम मे विशेष रूप से विजय सिंह करोंद मण्डल अध्यक्ष राधेकृष्ण नायक, संजय विश्वकर्मा, कुमारी मनीशा विश्वकर्मा, प्रियंका सेन, राहुल मंयक, राजू विश्वकर्मा थे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कपूर द्वारा किया गया। भजन गायक - जगदीश विश्वकर्मा, गीतकार - मोतीसिंह मस्ताना भोपाली
Comments
Post a Comment