भोपाल नगर निगम अमले ने 40 माईक्रोन से कम मोटाई की 195 किलो पोलिथिन की जप्त
नगर निगम अमले ने 40 माईक्रोन से कम मोटाई की 195 किलो पोलिथिन की जप्त
भोपाल नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा घोड़ा निक्कास, नव बहार सब्जी मण्डी, रैनी वाली गली क्षेत्र में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवसाईयों द्वारा उपयोग में लाई जा रही 40 माईक्रोन से कम मोटाई की 195 किलोग्राम पॉलीथीन जप्त करने की कार्यवाही की।
विदित हो कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण की भोपाल बेंच ने आदेश पारित कर 40 माईक्रोन से कम मोटाई की पॉलीथीन के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। अधिकरण के आदेश का कड़ाई से पालन कराने एवं आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक वैधानिक कार्यवाही हेतु निगम प्रशासन ने अपने समस्त स्वच्छता प्रभारियों को चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में निगम अमले द्वारा यह कार्यवाही की है।
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि 40 माईक्रोन से कम मोटाई की पॉलीथीन व केरीबेग पर्यावरण के साथ ही सभी के लिए हानिकारक हैं अतः इसका उपयोग कदापि न करें और अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment