म.प्र. के सभी जिलों में कांग्रेस ने उठाई राघवजी की गिरफ्तारी की मांग







सभी जिलों में कांग्रेस ने उठाई राघवजी की गिरफ्तारी की मांग

यौन शोषण के आरोपी पूर्व मंत्री का पुतला भी जलाया गया


 

भोपाल (म.प्र.) अपने नौकर का यौन शोषण करने के गंभीर आरोप में मंत्री पद से कल हटाये गए राघवजी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज सभी जिलों में कांग्रेस द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ और राघवजी के विरूद्व पुलिस थाने में मामला दर्ज करने तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। जिला कांग्रेस कमेटियों के बैनर तले हुए विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम के दौरान राघवजी का पुतला दहन भी हुआ। पार्टी के इस कार्यक्रम में आम नागरिकों ने भी शामिल होकर कांग्रेस की दोनों मांगों का समर्थन करते हुए हटाये गए मंत्री के कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की गई। जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कांग्रेस का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। पुलिस ने कहीं-कहीं तनाव पैदा करने की कोशिश की, लेकिन कांगे्रसियों ने संयम और अनुशासन का परिचय देकर स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया।
 

इस अवसर पर जिला मुख्यालयों में आयोजित हुई जनसभाओं में वक्ताओं ने कहा कि राघवजी के दुष्कृत्य ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और उसकी सरकार के मंत्रियों के दागदार चेहरों की ओर उंगली उठाने के दौर की शुरूआत कर दी है। अब तक महिलाओं और बालिकाओं को ही भाजपाइयों से खतरा था, लेकिन राघवजी ने जो कुछ किया है, उसने तो प्रदेश के युवाओं के लिए भी खतरे की स्थितियां पैदा कर दी है। जिस तरह सरकार का मंत्री तीन साल से ऐसा कुकृत्य करता रहा और सरकार के खुफिया तंत्र को उसकी भनक तक हुई, इससे जाहिर है कि जिस तंत्र पर कानून-व्यवस्था और सुशासन की जिम्मेदारी है, वह कितना बेखबर है।
















Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है