Posts

Showing posts from 2016

कारगिल के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

Image
कारगिल के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अभी हाल ही में पूरे देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया और समूचे राष्ट्र ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल युद्ध पाकिस्तान के घुसपैठियों के खिलाफ 3 मई 1999 से 14 जुलाई 1999 तक चला, कारगिल की लड़ाई में देश ने अपने 527 जवानों की शहादत दी थी 16 साल पहले जहां कभी तोपें गरजी थीं, गोलियां बरसीं थीं, रॉकेट लांचर दागे गए थे। आज वहां एक  अजीब सी खामोशी है जगह है द्रास क्षेत्र का युद्ध स्मारक जहां हर साल 26 जुलाई को कारगिल की जीत का जश्न मनता है। जवान हो या बुजुर्ग हर पीढ़ी के लोग जंग के किस्से जानने यहां पहुंचते हैं, तस्वीरें लेते हैं, अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। सेना के जवान आने वालों को शहीद साथियों की बहादुरी के किस्से सुनाते हैं। इसके बाद सैलानी तो अपने सफर पर बढ़ जाते हैं, मगर शहीद सिपाही अपने एकांत में यहीं रह जाते हैं, फलक पर लिखा हर नाम शहादत की एक न भूलने वाली दास्तान बयान करता है। कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की स्मृति में यहां प्रतिवर्ष सप्ताह भर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल...

जिला अध्यक्ष जितेंद्र कपूर के नेतृत्व में आंतकवाद के खिलाफ प्रभातफेरी रैली का आयोजन

Image
जिला अध्यक्ष जितेंद्र कपूर के नेतृत्व में आंतकवाद के खिलाफ प्रभातफेरी रैली का आयोजन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कई जगह बैतूल से बीजेपी जिला अध्यक्ष जितेंद्र कपूर के नेतृत्व में जिले के कई स्थानों से आंतकवाद के खिलाफ प्रभातफेरी रैली का आयोजन समाज सेवी व स्कूलों के बच्चो व जनप्रतिनिधीयो द्रारा देश के प्रधानमंत्री द्वारा पुरे देश भर मे चलाये गये अभियान के तहत रेली में आंतकवादीभारत छोडो, भारत माता की जय के जयघोष के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी ।

मॉनसून सत्र 2016 का आखरी दिन

Image
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 29/07/2016 भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र शु्क्रवार 29 जुलाई 2016 को समाप्त हो गया। सत्र समाप्ति के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही दो मर्तबा दस दस मिनिट के लिए स्पीकर को स्थगित करनी पढ़ी। सदन की कार्यवाही आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न नहीं हो सकी। यद्यपि मध्यप्रदेश विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र अपनी निर्धारित तिथि को ही समाप्त हुआ। लेकिन निर्धारित समय से पहले जरूर समाप्त हुआ। विधानसभा जैसे ही शु्क्रवार 29 जुलाई 2016 को पूर्वाह्न 11.04 बजे समवेत हुई स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा ने श्रीमति उषा चौधरी सदस्य ने राजस्व मंत्री से पूरक प्रश्न करने को कहा, जिसका राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने समाधानकारक उत्तर दिया। इसके बाद बारी बारी से स्पीकर ने सदस्यों से अपने अपने पूरक प्रश्न प्रश्नकाल में पुछने के लिये कहा। आज सदन में 16 प्रश्न हुए इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा की और नियम 267 क के अधीन लंबित सूचनाओं में से सूचनाएं नियम 267 क 2 को शिथिल कर सदन में पढ़ी हुई मानी जाने की ...

राजपाल सिंह राठौर जी को शुभकामनाये

Image
यंग लीडर्स कॉन्क्लेव (इंदौर) 23 जुलाई 2016  कुछ ही समय पूर्व भोपाल में पहली प्रारंभ हुए "यंग लीडर्स कॉन्क्लेव" की अपार सफलता के बाद राजपाल सिंह राठौर जी के प्रयास से 23 जुलाई 2016 को यंग लीडर कॉन्क्लेव इंदौर में यंग लीडर्स को संवारने का मौका देने जा रहा है। भोपाल में जब यह यंग लीडर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया तो युथ इतनी भारी संख्या में इस कॉन्क्लेव को देखने व इसमें पार्टिसिपेट करने आये की 1000 लोगो की संख्या वाले हॉल में भी जगह कम पड़ गई। हिन्दुस्तान विचार की ओर से यंग लीडर्स कॉन्क्लेव की संपूर्ण टीम और विशेष तौर पर राजपाल सिंह राठौर जी को इंदौर में यह कॉन्क्लेव के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये।  इस लिंक के माध्यम से आप इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1286732681372237&id=100001065535413

HINDUSTAN VICHAR मध्यप्रदेश के मंत्री और उनके विभाग

नरोत्तम मिश्रा----- जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला------ खनिज, वाणिज्य और उद्योग भूपेंद्र सिंह-------  गृह मंत्री, परिवहन मंत्री गोपाल भार्गव----- पंचायत एवं ग्रामीण विकास रामपाल सिंह------ लोक निर्माण विभाग जयंत मलैया------- वित्त और वाणिज्यकर विभाग उमाशंकर गुप्ता------ राजस्व और आईटी विभाग माया सिंह------ --  - नगरीय विकास एवं आवास यशोधरा राजे सिंधिया----- खेल एवं युुवा कल्याण, धर्मस्व गौरीशंकर शेजवार------- वन मंत्री गौरीशंकर बिसेन-------- कृषि मंत्री कुसुम महदेले---------  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जेल मंत्री ज्ञान सिंह----------- आदिम जाति कल्याण विजय शाह--------- स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन---------- ऊर्जा मंत्री अंतर सिंह आर्य------- पशुपालन मंत्री दीपक जोशी---------   तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा-------- संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शरद जैन---------  चिकित्सा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लाल सिंह आर्य------ नर्मदा घाटी और सामान्य प्रशासन विभाग राज्य मंत...

अजय धीर - मध्यप्रदेश में मंत्री मण्डल का विस्तार या विस्पोर्ट ?

Image
मध्यप्रदेश में मंत्री मण्डल का विस्तार या विस्पोर्ट ? आज मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग ढाई साल बाद एक भर फिर से मंत्रिमण्डल  का विस्तार किया है। इस विस्तार के साथ साथ आज दिन भर  भोपाल में राजनीती का माहो ल काफी गर्माया नज़र आया। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार हिन्दु स्तान विचार को पता लगा की  एक तरफ तो भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष नंदू भैया, जब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर  जो पूर्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे चुके है से मिलने गए और उनसे इस्तीफा देने का निवेदन किया तो बाबूलाल गौर ने अपने तेवर दिखा दिए और नंदू भैया के विनर्म  आग्रह करने पर भी यही कहा की मैं इस्तीफा नहीं दूंगा मुझे हटाना है तो मुझे पार्टी से बर्खास्त करदो   यह  बात यही खत्म नहीं हुई बाबूलाल गौर ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक और संघ से लेकर संगठनो  तक  सबसे संपर्क किया मगर उनकी दाल नहीं गल पाई और पार्टी के फैसले मानते हुए  उन्हें इस्तीफा देना ही पड़ा। कुछ ऐसा ही नज़ारा था  मध्यप्रदेश के  पी.डब्लू.डी  मंत्री स...

संघ शिक्षा वर्ग

Image
एक तपस्या है संघ शिक्षा वर्ग  ग्रीष्म की छूट्टियों में जब कि सामान्यतः लोग किसी पहाड़ पठार या ठंडे स्थान पर जाकर आराम करना पसंद करते हैं। तब देश का एक बड़ा वर्ग अपनी स्वरुचि से संघ के अभ्यास वर्गों में जाकर कड़ा श्रम करता है और अपना स्वेद बहाता है किसी गुरुकूल के विद्यार्थी की भांतिए यहां व्यक्ति व्यक्तित्व विकास व राष्ट्र चिंतन हेतु कष्टप्रद परिस्थितियों में रहता है आचार्य चाणक्य ने अपनें राजनीति शास्त्र में कहा था कि किसी भी देश में शांति काल में जितना स्वेद बहेगाए उस देश मेंए युद्ध काल में उससे दूना रक्त बहनें से बचेगा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इन संघ शिक्षा वर्गों में आये शिक्षार्थी, आचार्य चाणक्य की कल्पना पर ही देश के शांति काल में कल्पना योजना निर्माण रचना पर अथक परिश्रम करते हुए सतत कर्मशील रहनें का व अपना स्वेद बहानें का संकल्पित प्रशिक्षण लेतें हैं आश्चर्य चकित कर देनें वाला तथ्य है कि प्रतिवर्ष चरम गर्मी के दिनों में देश भर के 61 स्थानों पर आयोजित होनें वालेए इन शिक्षा वर्गों में संघ के 15000 से अधिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेतें हैं ये प्रशिक्षण उनके रोजी....

हिन्दुस्तान विचार - आलोक शर्मा - सुरजीत सिंह चौहान

Image
शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने की जलप्रदाय व्यवस्था की जोन स्तरीय समीक्षा पूर्व में की गई समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में  की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जलापूर्ति  व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के  महापौर आलोक शर्मा ने निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में ग्रीष्म काल में शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जलकार्य विभाग की जोन स्तरीय समीक्षा की और पूर्व में की गई समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर शर्मा ने जोन क्र. 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08 एवं 09 की समीक्षा की।  समीक्षा के दौरान महापौर परिषद में जलकार्य विभाग के प्रभारी सदस्य सुरेन्द्र बाड़ीका, मुख्य अभियंता ए.आर. पवार के अ...

हिन्दुस्तान विचार - कोलार से तरुण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

Image
भोपाल के कोलार में पाईप लाईन बस्ट हो जाने के कारण 01 जून को संबंधित क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय रहेगा प्रभावित मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के  कोलार छेत्र से हिन्दुस्तान विचार (राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग / वेबसाइट) के अस्थाई संवाददाता तरुण चतुर्वेदी   की खास रिपोर्ट।  तरुण चतुर्वेदी हिन्दुस्तान विचार के अस्थाई संवाददाता  कोलर  जलप्रदाय योजना के अंतर्गत फीडर मेन क्र. 01 में एकांत पार्क के अंदर 1200 मि.मीटर व्यास की पी.एस.पी. पाईप लाईन के बस्ट हो जाने के कारण बुधवार, 01 जून 2016 को अरेरा कालोनी (ई-01 से ई-05), हबीबगंज रेल्वे स्टेशन, 1100 क्वाटर्स, बघीरा अपार्टमेंट, जनता क्वाटर्स, सांई बाबा नगर, ई-6 और ई-7 अरेरा कालोनी, शिवाजी नगर, बाल विहार, काजी कैम्प, कांग्रेस नगर, आरिफ नगर, पिंजोमल, टीलाजमालपुरा, पी.जी.बी.टी. कॉलेज, चौकसे नगर और जे.पी. नगर इत्यादि क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। हिन्दुस्तान विचार सिटी न्यूज़ सेक्शन  ईमेल : hindustanvichar@yahoo.in

जिम्मी अग्रवाल की भोपाल नगर निगम पर एक रिपोर्ट

भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने की जनसुनवाई नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवाददाता जिम्मी अग्रवाल की रिपोर्ट   मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टी टी नगर छेत्र में  माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय में भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने जनसुनवाई की और नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके शीघ्रतापूर्वक निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन चालू करने, इन्द्रा नगर सर्वे सूची में नाम जोड़कर मकान आवंटित करने, चलित पान ठेला लगाने की अनुमति देने, जलप्रदाय सर्विस लाईन दुरूस्त कराने, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि प्रदान करने, रिलायन्स कंपनी द्वारा सड़कों को खोदकर छोड़ देने, स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने, बैरसिया रोड पर तहबाजारी पुनः प्रारंभ करने आदि समस्याओं / शिकायतों हेतु व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से उपस्थित होकर 32 आवेदन प्रस्तुत किए।  छवि भारद्वाज ने नागरिकों की समस्याओं / शिकाय...

हिन्दुस्तान विचार - डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय

Image
डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय  भोपाल (म.प्र)। विष्व तंबाकू निषेध दिवस पर बैरसिया रोड स्थित संभावना सेटेलाइट सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से होने वाले रोगों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में तंबाकू छोड़ने और जिंदगी चुनने की अपील की गई। बताया गया कि देष में हर साल धूम्रपान से आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। धूम्रपान करने वालों को कैंसर और दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन न ही किया जाये तो बेहतर है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तम्बाकू सेवन के हानिकारक प्रभाव और तम्बाकू छोड़ने के उपाय के बारे में भी विस्तार से बताया। ये जागरूकता कार्यक्रम डॉ. अजय भंबल, डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. पूनम पंड्या के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. अमित शर्मा, डॉ. तौसिफ खान, डॉ. सौम्या ओझा ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया। इसके अलावा डॉ. अभिषेक पुरोहित, डॉ. भारती, डॉ. स्वप्निल, डॉ. गरिमा, डॉ. तरूण ने भी मरीजों व गैस पीड़ितों को तम्बाकू उत्पादों से हो...

हिन्दुस्तान विचार - स्पोर्ट्स न्यूज़

Image
अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल टीम ने हिन्दू जीमखाना मुंबई टीम को हराया मुम्बई स्थिति क्रास मैदान पर अपने दौरे के तीसरे मैच में अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल ने हिन्दू जीमखाना मुम्बई को एकतरफा मैच में हरा दिया। हिन्दू जीमखाना मुम्बई के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी पूरी टीम 166 रनों पर आल आउट हो गई। मयूर परमार 66 रन, आकाश कलांदे 36 रन, आदित्य दयानायक 32 रन, शाद पठान ने 32 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।  अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलेख मेहता ने 7 विकेट, मयंक साहू ने 2 विकेट, सार्थक सोनी ने 1 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल ने 32.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 167 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से शिवांस शर्मा 66 रन नाबाद, निखिल निगोटे 62 रन नाबाद रहकर अपनी टीम को जीताया। ज्ञातव्य हो कि हिन्दू जीमखाना मुम्बई की ओर से 5 खिलाड़ी, मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करते है एवं 1 खिलाड़ी अंडर-23...

किसान के घर भोजन किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने

बैतूल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने 26-05-2016 को एक गरीब किसान के घर पर भोजन किया और रात्रि विश्राम किया। इस वीडियो को देखकर यह बात सिद्ध होती है मध्यप्रदेश में किसान अकेला नहीं है सरकार उसकी चिंता करने उसके साथ है। इससे यह बात भी सिद्ध होती है की बीजेपी आम नागरिक आम किसान और आम जनता की सरकार है और सदैव जनता की चिंता करती है और प्रदेश को आगे बढ़ने में भी अग्रसर है। इस वीडियो में शिवराज सिंह किसान के परिवार से कह रहे देखे जा सकते है वीडियो बन  आप भी आ जाइये इससे साबित होता है ही मुख्यमंत्री केवल अपने बारे में ही नहीं बल्कि गरीब किसान के बारे में भी सोचते है। बैतूल से हिन्दुस्तान विचार की ख़ास रिपोर्ट।  हिन्दुस्तान विचार  ईमेल : hindustanvichar@yahoo.in

डॉ. विनय सहस्रबुद्धे - सरकार ने निश्कलंक शासन का उपहार दिया

Image
देश में राजनैतिक सुखद परिवर्तन के साथ नई कार्य संस्कृति का उदयए एनडीए डॉ विनय सहस्रबुद्धे    के साथ  बैतूल जिला अध्य्क्ष जि तेन्द्र कपूर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने आज अल्प प्रवास के अवसर पर घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के संबंध में मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से चर्चा के दौरान अभियान की समीक्षा की। डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने बैतूल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में देश में हताशा का वातावरण था। अनिर्णय की स्थिति पर देश का शासन लकवाग्रस्त हो चुका था। लोकसभा चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने जनता को स्वर दिया भविष्य की संभावनाओं से आश्व्स्त किया और जनता ने प्रचंड बहुमत देकर भाजपा को जनादेश देकर सत्ता सौंपी। नरेन्द्र मोदी ने यूपीए के विकल्प के रूप में जनआकांक्षा के अनुरूप एनडीए की सरकार देकर दो वर्षो में जनता का विश्वास जीता है। विकास की पटरी पर देश को पहुंचाया है। भारत वैश्विक पटल पर उभरा सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि...

भोपाल स्टेशन का निरीक्षण

Image
जेडआरयूसीसी सदस्य चक्रधर सिंह ने भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया प्लेटफार्म नं. 6 पर स्वचलित सीढी एवं बीना सिरे पर एफओबी का निर्माण जरूरी                 क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के सदस्य लाल चक्रधर सिंह ने भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार को सूचना देकर भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीनें लगायी गई परंतु यह न तो अभी काम कर रही है न तो सिंहस्थ के दौरान काम की। उपस्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय में दो व्हील चेयर उपलब्ध मिली जिनके पाए टूटे हुए थे। इंक्वायरी कक्ष में 9 कम्प्यूटर लगे हुए है जिसे मात्र दो कर्मचारी चलाते है। जो समय से गाडियों की स्थिति को सिस्टम में फीड नहीं कर पाते जिससे यात्रियों को गाडियों की अदतन स्थिति नहीं बतायी जा सक रही है। प्लेटफार्म नं. 6 पर बीना सिरे पर वाटर कूलर नहीं है। न ही रिफ्रेशमेंट रूम में वाटर कूलर है। प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों द्वारा 20 रू में पानी की ठंडी बोतले बेधडक बेची ज...

यशवी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बैतूल के प्रभावशाली जिला अध्य्क्ष जितेन्द्र कपूर

Image
(मुख्यमंत्री का घोड़ाडोंगरी में रोड शो) घोड़ाडांगरी प्रदेश में विकास का मॉडल बनेगा - शिवराज सिंह चौहान    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घोड़ाडांगरी क्षेत्र में 30 मई को होने जा रहा उपचुनाव मतदान सिर्फ वोटों की गणना के लिए नहीं उपचुनाव क्षेत्रीय विकास और जनता के कल्याण के अवसर जुटाने का एक अवसर है। बीजेपी से विधयक प्रतिनिधि मंगलसिंह की विजय इस क्षेत्र की जनता के कल्याण की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में कांग्रेस अपनी निष्क्रियता के कारण अस्ताचल की ओर बढ़ी है और प्रदेशो की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की स्वीकार्यता पर अपनी मोहर लगाई है। पूर्वोत्तर और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी का विस्तार हुआ है। घोड़ाडोंगरी की जनता क्षेत्रीय विकास के लिए 30 मई को कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायेगी। शिवराज सिंह चौहान घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के सिलसिले में रोड शो को संबोधित कर रहे थे बैतूल के प्रभावशाली जिला अध्य्क्ष जितेन्द्र कपूर इस रोड शो में हर वक़्त मुख्यमंत्री से साथ ही दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग...

JITENDRA KAPOOR Betul BJP President - बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर बैतूल उपचुनाव के लिए विशेष बैठक संबधित करते हुए

Image
(मंगलसिंह धुर्वे के समर्थन में मतदान केन्द्र तक जमावट) 22 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन ग्रामों में रोड शो करेंगे रोड शो 23 मई को भी जारी रहेगा बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर मंगल धुर्वे के प्रचार रथ को रवाना करते हुए     बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर ने नेतृत्व में मंगल धुर्वे के प्रचार रथ तैयार   बैतूल जिला अध्य्क्ष जितेन्द कपूर बैतूल उपचुनाव के लिए विशेष बैठक संबधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश मंत्री तपन भौमिक ने बैतूल जिले के घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में चार संगठनात्मक मंडलों में पार्टी प्रत्याशी मंगलसिंह धुर्वे के समर्थन में आंचलिक जनता में भारी उत्साह है। क्षेत्र के सभी 340 मतदान केन्द्रों तक चुनाव संचालन की जमावट कर ली गयी है। प्रदेश के राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, विजय शाहए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति माया सिंह सेक्टरवार जनसंपर्क में जुटी है।               ...