राजपाल सिंह राठौर जी को शुभकामनाये
यंग लीडर्स कॉन्क्लेव (इंदौर)
23 जुलाई 2016
कुछ ही समय पूर्व भोपाल में पहली प्रारंभ हुए "यंग लीडर्स कॉन्क्लेव" की अपार सफलता के बाद राजपाल सिंह राठौर जी के प्रयास से 23 जुलाई 2016 को यंग लीडर कॉन्क्लेव इंदौर में यंग लीडर्स को संवारने का मौका देने जा रहा है।
भोपाल में जब यह यंग लीडर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया तो युथ इतनी भारी संख्या में इस कॉन्क्लेव को देखने व इसमें पार्टिसिपेट करने आये की 1000 लोगो की संख्या वाले हॉल में भी जगह कम पड़ गई।
हिन्दुस्तान विचार की ओर से यंग लीडर्स कॉन्क्लेव की संपूर्ण टीम और विशेष तौर पर राजपाल सिंह राठौर जी को इंदौर में यह कॉन्क्लेव के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये।
इस लिंक के माध्यम से आप इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1286732681372237&id=100001065535413
Comments
Post a Comment