HINDUSTAN VICHAR मध्यप्रदेश के मंत्री और उनके विभाग

नरोत्तम मिश्रा----- जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री

राजेंद्र शुक्ला------ खनिज, वाणिज्य और उद्योग

भूपेंद्र सिंह-------  गृह मंत्री, परिवहन मंत्री

गोपाल भार्गव----- पंचायत एवं ग्रामीण विकास

रामपाल सिंह------ लोक निर्माण विभाग

जयंत मलैया------- वित्त और वाणिज्यकर विभाग

उमाशंकर गुप्ता------ राजस्व और आईटी विभाग

माया सिंह------ --  - नगरीय विकास एवं आवास

यशोधरा राजे सिंधिया----- खेल एवं युुवा कल्याण, धर्मस्व

गौरीशंकर शेजवार------- वन मंत्री

गौरीशंकर बिसेन-------- कृषि मंत्री

कुसुम महदेले---------  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जेल मंत्री

ज्ञान सिंह----------- आदिम जाति कल्याण

विजय शाह--------- स्कूली शिक्षा मंत्री

पारस जैन---------- ऊर्जा मंत्री

अंतर सिंह आर्य------- पशुपालन मंत्री

दीपक जोशी---------   तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

सुरेंद्र पटवा-------- संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

शरद जैन---------  चिकित्सा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

लाल सिंह आर्य------ नर्मदा घाटी और सामान्य प्रशासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

नए मंत्रियों में अर्चना चिटनीस को महिला एवं बाल विकास मंत्री, जबकि जयभान सिंह पवैया को उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया. वहीं, संजय पाठक को सूक्ष्म एवं लघु विभाग का मंत्री बनाया गया है.

अर्चना चिटनीस------ महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री

रुस्तम सिंह-------- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

जयभान सिंह पवैया------- उच्च शिक्षा मंत्री

ओमप्रकाश धुर्वे------- खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले पांच मंत्रियों को भी विभाग आवंटित कर दिए हैंं. प्रदेश 18 को मिली जानकारी के अनुसार-

हर्ष सिंह------------ आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

संजय पाठक--------- सूक्ष्म और लघु उद्योग  (स्वतंत्र प्रभार)

ललिता यादव-------- महिला एवं बाल विकास और पिछड़ा वर्ग कल्याण (स्वतंत्र प्रभार)

विश्वास सारंग -------- सहकारिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

सूर्य प्रकाश मीणा------- उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण और वन (स्वतंत्र प्रभार)

अजय धीर 
स्वतंत्र  पत्रकार 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)