Posts

Showing posts from July, 2013

यातायात पुलिस भोपाल- बिना परमिट वाहनों के विरूद्व विशेष मुहिम

बिना परमिट वाहनों के विरूद्व विशेष मुहिम   भोपाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोपाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में यातायात पुलिस भोपाल द्वारा संपूर्ण भोपाल शहर में संचालित हो रहे बिना परमिट वाहनों के विरूद्व विशेष मुहिम चलाई गई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस के दस्तें बनाये गये, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा संपूर्ण भोपाल शहर में संचालित हो रहे अवैध रूप/बिना परमिट वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें 75 आपे/आटों, 14-15 मैजिक वाहनों एवं 11 मिनीबस वाहनों को जप्त कर थाना यातायात परिसर में खडा कराया गया है इन सभी बिना परमिट/अवैध रूप से संचालित वाहनों चालान निराकरण हेतु माननीय न्यायालय एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की ओर भेजा जा रहा है।   शहर में व्यवसायिक रूप से संचालित हो रहे वाहन स्वामियों कों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सभी वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई है कि अपना वाहन वैद्य कागजात के साथ निर्धारित रूट पर व परमिट लेकर ही अपना वाहन संचाल...

Hindustan Vichar Crime News Section - भोपाल पुलिस ने लॉस्ट सेलफोन यूनिट का किया शुभारंभ

Image
भोपाल पुलिस ने लॉस्ट सेलफोन यूनिट का किया शुभारंभ आजकल मोबाईल इस्तेमाल नागरिक आपसी बातचीत के अलावा कॉन्टेक्ट्स और अन्य महत्वपूर्ण सूचना डाटा रखने के लिये भी इस्तेमाल करते है। मोबाईल गुमने पर आर्थिक नुकसान तो होता ही है, कॉन्टेक्ट्स एवं डाटा भी चला जाता है ।   भोपाल पुलिस द्वारा अनोखी पहल प्रारम्भ करते हुये नागरिकों के गुमे हुये मोबाईल खोजकर लौटाने का केन्द्रीकृत प्रयास आरम्भ किया है। इसके तहत क्राईम ब्रांच एमपीनगर भोपाल के अन्तर्गत लॉस्ट सेलफोन यूनिट (गुम मोबाईल इकाई) का गठन किया गया है ।   लॉस्ट सेलफोन यूनिट का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक जोन, उपेन्द्र जैन के द्वारा किया गया । इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर निवास वर्मा, पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय श्री के.बी.शर्मा भी उपस्थित थे ।   ऐसे व्यक्तियों, जिनके मोबाईल गुम गये है वह एमपीनगर क्राईम ब्रांच के मोबाइल नंबर 9479990631 में स्वयं आकर लॉस्ट सेलफोन यूनिट से खाली फार्म प्राप्त कर अथवा भोपाल पुलिस की वेव साईट www.bhopalpolice.com पर लॉस्ट सेलफोन यूनिट पर क्लिक कर फार्म डाउन लोड कर उसे पूर्ण कर दो ...

परंपरा एक सतत गतिशील प्रवाह है

परंपरा एक सतत गतिशील प्रवाह है बीसवीं पावस व्याख्यानमाला में परंपरा और आधुनिकता पर विचारोत्तेजक विमर्श   भोपाल। म. प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और हिन्दी भवन न्यास के संयुक्त वैचारिक अनुष्ठान बीसवीं पावस व्याख्यानमाला के दूसरे विमर्श सत्र में शनिवार को ‘परंपरा और आधुनिकता’ विषय पर भारतीय ज्ञानपीठ के पूर्व निर्देशक एवं वरिष्ठ आलोचक डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय की अध्यक्षता में लगभग तीन घंटे विचारोत्तेजक विमर्श हुआ। जिसमें वरिष्ठ आलोचक अरूणेश नीरन, डॉ . संतोष चैबे, डॉ . विजयबहादुर सिंह, श्रीमती उषा किरण खान, प्रो. गजेन्द्र पाठक तथा डॉ . रमेशचन्द्र खरे ने भागीदारी की। सत्र का संचालन वरिष्ठ कथाकार डॉ . उर्मिला शिरीष ने किया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि परंपरा रूढ़ि नहीं, बल्कि परंपरा एक सतत गतिशील प्रवाह है और वह समाज की हर गतिविधि में अपने-अपने तरीके से प्रवाहमान रहता है।   इस विमर्श सत्र के प्रारंभ में डॉ . उर्मिला शिरीश ने विषय की प्रस्तावना दी और वे प्रश्न उपस्थित किये , जिनके उत्तर प्रतिभागी विद्वानों के व्याख्यानों में तलाशे जाने थे। विमर्श की शुरूआत वरि...

कैलाश विजयवर्गीय (बीजेपी) - दिग्विजय सिंह के स्तरहीन बयानों से देश के सामने मध्यप्रदेश का सिर शर्म से झुका है

Image
दिग्विजय सिंह के स्तरहीन बयानों से देश के सामने मध्यप्रदेश का सिर शर्म से झुका है - कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बटला हाऊस एनकाउंटर के फैसले से कांग्रेस के नेताओं की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि इस एनकाउंटर के बाद कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे और इस मुद्दे पर दिग्विजय सिंह को दे श से माफी मांगना चाहिए। दिग्विजय सिंह हमेशा आतंकवाद का समर्थन करते आए है। प्रत्यक्ष और अप्रयत्क्ष उनके बयान राष्ट्रद्रोही ताकतों को मजबूत करते रहे है, इसलिए कांग्रेस को दिग्विजय सिंह के बारे में सोचना चाहिए। कैला श विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने आज मंदसौर में अपनी बेटी की उम्र की कांग्रेसी सांसद मीनाक्षी नटराजन के संबंध में अपने भाषण में जिस प्रकार की शब्दावली और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर मध्यप्रदे श का सिर राष्ट्रीय राजनीति में शर्म से झुका दिया है। उन्होंने कहा कि दे श की कानून व्यवस्था पर असंतोष जताना वहीं दिल्ली पुलिस कांग्रेसी सरकार की पुलिस विवेचना पर मजाक उडान...

थाना टी.टी. नगर - धोखाघड़ी के आरोप में गिरफ्तार

धोखाघड़ी के आरोप में गिरफ्तार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थाना टी.टी. नगर में पंजीबद्व अपराध क्रंण्.682/13 धारा.419, 420, 417, 468, 471, 120 बी भादवि में फरार चल रहे आरोपी श्रीनाथ पंथ पिता शंभूनाथ पंथ निवासी, माकन नंबर  2 श्री सांई गार्डन खजूरी कला को दिनाँक.25/07/2013 की रात को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया।   मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक.11/7/2013 को फरियादिया राधा रानी अग्रवाल ने रिपोर्ट किया था कि अपनी बवड़ियाकला स्थित 6/70 एकड़ जमीन की बिक्रि हेतु फर्जी मुख्तारनामा तैयार कर जमीन बिक्री की कोशिश हो रही है फर्जी मुख्तारनामा जप्त कर मामले की विवेचना की गईए जिसमें आरोपी यशवंत पटेल, जिसके नाम पर फर्जी मुख्तारनामा बना थाद्ध एकल्लू गिरी गोस्वामी, एडवोकेट ए अल्लू उर्फ अलीम खाँ, ब्रोकर रमेश चन्द्र मालवीय ब्रोकर रेखा बाई, फर्जी राधारानी बनकर पंजीयक कार्यासय में प्रस्तुत हुई थीद्ध को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी श्रीनाथ पंथ भी ब्रोकर है जिसे उक्त फर्जीवाड़े में एक लाख रूपये की दलाली मिली थी जिसे दलाली के पैसे वकील गोस...

Automobile News Section - Hindustan Motors’ Ambassador 1.5-lt diesel certified as BS IV compliant by ARAI

Image
Hindustan Motors’ Ambassador 1.5-lt diesel certifiedas BS IV compliant by ARAI Move opens major metro markets for the popular vehicle KOLKATA, July 25, 2013: Hindustan Motors’ Ambassador 1.5-litre diesel model has been certified as BS IV compliant by Automotive Research Association of India (ARAI), Pune. Equipped with an upgraded engine, the vehicle passed ARAI’s mass emission, OBD II (on board diagnostics) and other related tests as per Rule 115 of Central Motor Vehicles Rules (CMVR), 1989, effective from April 2013. The move opens for the new vehicle the 17 major metro markets, especially Kolkata, where sale of BS III cars had been banned since April 2010.  Hindustan Motors has started work on the productionisation of the newly certified BS IV car which will start rolling out of its Uttarpara plant in Hooghly from August 2013. Commenting on the welcome development, HM’s Managing Director & CEO, Mr. Uttam Bose, said, “We ha...

M.P.Police News - मिसरोद क्षेत्र में वृंदावन गार्डन में चोरी

वृंदावन गार्डन में चोरी   थाना मिसरोद क्षेत्र में वृंदावन गार्डन में दि. 24/07/2013  से दिनांक दि.28/07/2013 तक सवा करोड़ षिवलिंग निर्माण का कार्य चल रहा है जिस पर से वहां पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिण के निर्देषानुसार पुलिस व्यवस्था लगाई गई है आज दि. 24/07/2013 को फरियादी रानी दुबे पत्नि दीपक दुबे उम्र-40 साल ने वृंदावन गार्डन में तैनात पुलिसकर्मियों को बताया कि नल से पानी पीते समय एक महिला ने उनके गले की चैन खींची जो उनके कपड़े में रह गई जिस पर तैनात पुलिसकर्मियों प्र.आर. 1856 मान सिंह चैहान थाना पिपलानी तथा प्र.आर. 330 सुंदर लाल सरयाम थाना रातीबढ़ ने पीछा कर फरि0 की मदद से उस महिला को आटो से भागते समय पकड़ लिया। महिला आरोपी का नाम पता पूछने पर संगीता पत्नि राकेष कंजर उम्र-22 वर्ष नि0 गोरखपुर उ0प्र0 हाल पता - रेल्वे स्टेषन बजरिया का बताई। आरोपी महिला के अनुसार वह शहर में रंगे पोस्टरों के आधार पर वृंदावन गार्डन में चोरी करने के लिए आना बताई है । HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in  

Exclusive - शिवराजसिंह चैहान (मुख्यमंत्री म.प्र.) - गरीबी को लेकर केन्द्र सरकार के ताजे आंकड़े भ्रम पैदा करते हैं, योजना आयोग वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत करे

Image
गरीबी को लेकर केन्द्र सरकार के ताजे आंकड़े भ्रम पैदा करते हैं, योजना आयोग वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत करे - शिवराजसिंह चैहान म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नागदा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार गरीबी को कम करने के बजाय कागज पर गरीबी घटा रही है। योजना आयोग के ताजा आंकड़े भ्रम पैदा करते हैं जो कि गरीबों के साथ मजाक है। देश में गरीबों की हालत सुधरी नहीं है। योजना आयोग द्वारा 27 रू. गांव और 33 रू. शहर में खर्च करने वाले को गरीब नहीं माने जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग करते हुए कहा कि योजना आयोग वास्तविक आधारित आंकड़े प्रस्तुत करे। भारत सरकार और योजना आयोग ने जिस तरह गरीबी की परिभाषा गढ़ी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग ने यह आंकड़े बताकर गरीबी का मजाक उड़ाया है। उन्होंने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से पूछा है कि क्या वह 33 रू. में भोजन कर सकते हैं। भारत सरकार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। महंगाई को कम करने में यूपीए सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है। दे श की जनता को केन्द्र सर...

प्रभात झा (भारतीय जनता पार्टी) - जनआशीर्वाद यात्रा मिशन 2013 की सफलता का सशक्त आधार बनेगी

Image
जनआशीर्वाद यात्रा मिशन 2013 की सफलता का सशक्त आधार बनेगी - प्रभात झा   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद प्रभात झा ने आज जनआशीर्वाद यात्रा की पूर्व तैयारियों की सफलता के लिए तीन बैठकें संबोधित की। यात्रा प्रभारी नंदकुमारसिंह चैहान, उज्जैन संभाग के यात्रा सह प्रभारी मोहन यादव, नंदकिषोर पाटीदार ने भी नलखेडा, शाजापुर और शुजालपुर में आयोजित बैठकों में भाग लिया।   प्रभात झा ने नलखेड़ा में आगर और सुसनेर विधानसभा क्षेत्र शाजापुर में शाजापुर विधानसभा क्षेत्र और शुजालपुर में कालापीपल और शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा मिशन 2013 की सफलता के लिए सशक्त आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ता विजयी व्रती की तरह जुटकर इतिहास बनाना चाहते है।   उन्होंने जनआशीर्वाद यात्रा के प्रति कार्यकर्ताओं के उत्साह के लिए उनकी सराहना की और कहा कि यात्रा से जहां जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगी वहीं शिवराजसिंह चैहान के कृतित्व के लिए उन्हें आशीर्वाद द...

‘‘सांई की मेहर ’’ आडियो सीडी अद्भूत

Image
  ‘‘सांई की मेहर ’’ आडियो सीडी अद्भूत: श्री सारंग   भोपाल: सांई कृपा से कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सांई की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित विधायक विश्वास सारंग ने किया आडियो सीडी परिवार के राजेश विश्वकर्मा जी ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया विधायक द्वारा सांई भक्तिमय आडियो सीडी जिसमे दस सांई भजन एवं एक सांई आरती ‘‘एक सुनहरी शाम बाबा तेरे नाम ‘‘ भजन संध्या के माध्यम से कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय करोंद चैराहा स्थित हनुमान धर्मषाला मे नरेला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विश्वास सारंग द्वारा आडियो सीडी सांई की मेहर का विमोचन किया गया। सीडी में प्रथम गीत के बोल  ‘‘सर पर बांधे नमाजी कपड़ा’’ गीत सहित अन्य गीतो का समावे श है जिसमे सांई भक्तो के लिये सांई की महिमा एवं जीवन की अनोखी प्रस्तुती गीतो के माध्यम सांई भक्तो को सुनने मिलेगी। कार्यक्रम मे विधायक द्वारा आडियो सीडी के राजधानी के सुप्रसिद्ध भजन -गीतकार  जिन्होने अपनी प्रस्तुति अनेको गीतो अपने लेखनी  के माध्यम से की ज्ञात हो कि पूर्व भी लगभग 70 आडियो सीडी भजन संग्...

Pajero Sport’s Anniversary Edition

Image
Pajero Sport’s Anniversary Edition Set to Zoom In New features to add style to legacy   CHENNAI, July 16, 2013: Mitsubishi Pajero Sport’s fans and sport utility vehicle connoisseurs have something special to look forward to. Having delighted thousands of customers following its launch in India a year ago, the robust yet luxurious SUV will very soon be available in its Anniversary Edition avatar, packed with attractive features in keeping with the demand of customers and prospects. Adjudged ‘Off-roader of the Year 2012’ by the prestigious BBC Top Gear magazine, Mitsubishi Pajero Sport, which is manufactured at Hindustan Motors Ltd.’s plant in Thiruvallur near Chennai, has built up an enviable following in its SUV segment. Pajero’s success in the world’s toughest inter-continental automobile racing contest, the Dakar Rally, over the years is unmatched. Its reincarnation in 2012 as Pajero Sport has proven the legendary off-roader to be ...