Posts

Railway Police - रेलवे पुलिस - सिंहस्थ 2016

Image
रेलवे पुलिस की वाह भई वाह !  सिंहस्थ  2016 मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में चल रहे अमृत उत्सव सिंहस्थ  2016 में आने वाले श्रृद्धालुओ एवं यात्रियों को त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा ट्विटर अकाउण्ट  @grpmpcontrol  खुलवाकर सतत् यात्रियों को सहायता के निर्देश दिये गये है। दिनांक 19.04.2016 को आनंद केशव द्वारा टिवटर अकाउण्ट  @grpmpcontrol  पर अपराध पंजीयन हेतु टिवट् की गई तथा एफआईआर की प्रति हेतु लेख किया गया जिस पर जीआरपी स्टेट कंट्रोल रूम में शिफ्ट प्रभारी सउनि रावेन्द्र सिंह, प्र.आर. 486 अमरनाथ मिश्रा एवं आपरेटर आरक्षक 157 देवेन्द्र  राजावत द्वारा तत्काल जीआरपी कटनी में थाना प्रभारी कटनी जयंत मस्कोले को फोन द्वारा जानकारी दी जाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिसपर से प्र.आर. 114 अख्तर अली द्वारा फरियादी की एफआईआर क्र. 015/16 धारा 379 भादवि की पंजीबद्ध कर प्राथमिक विवेचना की गई तथा उसकी प्रति फरियादी को उपलब्ध कराई गई । फोन द्वारा फरियादी से ...

हिंदुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल की ख़ास रिपोर्ट - भोपाल BRTS बस ट्रैक बना खेल मैदान

Image
भोपाल BRTS बस  ट्रैक बना खेल मैदान  आज रात में  टी. टी. नगर के  BRTS  में कुछ ऐसा देखने को मिला के इसके बाद फोटो क्लिक किये बिना दिल नहीं मना। भोपाल BRTS बस  ट्रैक में क्रिकेट खेलते शराबी और ऊपर से आती गाड़ियाँ  भोपाल BRTS बस  ट्रैक में आप इन बदमाशों को गाडी वाले से लड़ते देख सकते है    रात में भोपाल शहर में BRTS ट्रैक पर लोग क्रिकेट खेलते है और बाइक स्टंट्स करते देखे जाते है फिर यह लोग रात को खेलने के बाद चोरी करने  और  कई अन्य प्रकार की योजना यहाँ सड़क के बीचो बीच बनते है और सरकार और पुलिस प्रशाशन डायल 100 इसको देकते हुए भी कुछ नहीं करते क्योंकि रात को चाय पानी के पैसे यही से तो जुटाए जाते है।  जब हिंदुस्तान विचार के विशेष संवादाता जिम्मी अग्रवाल ने यहाँ क्रिकेट खेल रहे इन लोगो से बात की तो  जिम्मी ने पाया यह लोग तो बुरी तरीके से शराब के नशे में धुत है और इसी बीच खेलते हुए यह क्रिकेट बॉल टी टी नगर से आ रही एक गाड़ी से टकराई और वह गाड़ी वाला गिरते गिरते बच गया।  यह नज़ार...

खबर भोपाल नगर निगम की

Image
भोपाल (म.प्र) नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को नये दायित्व सौंपे छवि भारद्वाज निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज ने अपर आयुक्त बी. के. चतुर्वेदी ने नगर निगम में कार्यभार ग्रहण करने पर प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। अपर आयुक्त बी. के. चतुर्वेदी को जलकार्य विभाग, विद्युत विभाग, राजीव आवास योजना, हाउसिंग फाॅर आॅल योजना और स्पोर्ट्स सेल का दायित्व सौंपा है। अपर आयुक्त संजय कुमार उक्त दायित्वों से मुक्त रहेंगे जबकि अपर आयुक्त एम. पी. सिंह स्पोर्टस सेल के दायित्वों से मुक्त रहेंगे। अपर आयुक्त एम. पी. सिंह को उद्यान विभाग, झील संरक्षण, निगम चिकित्सालय, बैटनरी विभाग एवं गौवर्धन परियोजना का दायित्व सौंपा है। अपर आयुक्त संजय कुमार उक्त दायित्वों से मुक्त रहेंगे। मुख्य नगर निवेशक श्रीमती सुनीता सिंह वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ भवन अनुज्ञा शाखा का कार्य संपादित करेंगी। सुनीता सिंह के माध्यम से भवन अनुज्ञा शाखा के प्रकरण पूर्ववत्त अपर आयुक्त एम. पी. सिंह को प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त हरीश गुप्ता अपने वर्...

Suhaas Bhagat - चिरपुरातन के संस्कार और नित नूतन प्रौद्योगिकी से सज्जित होकर आगन्तुक को परिवार भाव की अनुभूति दें

Image
चिरपुरातन के संस्कार और नित नूतन प्रौद्योगिकी से सज्जित होकर आगन्तुक को परिवार भाव की अनुभूति दें - सुहास भगत सुहास भगत नवागत मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पं दीनदयाल उपाध्याय परिसर में प्रदेश कार्यालय परिवार से भेंट करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिक  आव्यश्यता  है कि परिवार भाव विलोपित न होने पाये। क्योंकि हमारे संगठन का सबसे बड़ी विरासत परिवार भाव है जिसने संगठन परिवार को उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम विस्तार दिया है। हमें बदलते समय की कसौटी पर खरा उतरना है। इसके लिए  आव्यश्य  है कि अपने चिरपुरातनए संस्कार परम्पराओं सेवाव्रत को धारण करते हुए नितनूतन बदलती प्रौद्योगिकी को भी आत्मसात करें तभी समय के साथ चलने में सफल होंगे। आपने कहा कि सूचना क्रांति को वरदान सिद्ध करके सेवा भाव को गति प्रदान करें। संपर्क में आने वाले व्यक्ति को राहत प्रदान करें। म.प्र. बीजेपी संगठन महामंत्री  सुहास भगत ने कार्यकर्ताओं से आर्थिक अपील की कि प्रदेश कार्यालय में उनकी हर क्षण परीक्षा का क्षण होता है। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और ज...

Political News - Shivraj Singh Chouhan & Suhaas Bhagat (BJP M.P)

Image
संगठन और सरकार के संयुक्त प्रयासों से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान  मध्यप्रदेश में कीर्तिमान स्थापित करेगा - शिवराजसिंह चौहान HINDUSTAN VICHAR  (National Magazine & Blog/Website) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठजन प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा प्रमुखों की संयुक्त बैठक के अवसर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने नवागत संगठन महामंत्री सुहास भगत का सभी से परिचय कराया और कहा कि परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुकूल हमें राष्ट्रीय स्तर पर बहुआयामों की पूर्ति के लिए जब अरविन्द मेनन जैसे कुशल संगठक की  आवश्यकता  हुई उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जवाबदारी सौंपी गयी है। राष्ट्रीय दायित्व होने के साथ उनके दायित्व के अंतर्गत मध्यप्रदेश भी रहेगा और आगामी दिनों में वे मध्यप्रदेश में कार्य में सहयोग देकर सिंहस्थ, उपचुनाव और संगठनात्मक कार्यो के लिए प्रदेश संगठन प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री के साथ प्रदेश के सभी 7 संभागों में प्रवास कर कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। रामलाल ने कहा...

यातायात पुलिस भोपाल की सफल कार्यवाही

Image
मिनी बसों में तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ा बदमाश भोपाल (म.प्र.) पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत शहर के प्रमुख मार्गो में चलने वाली मिनी बसों में यात्रियों के साथ दुव्र्यवहार, छेड़खानी एवं जेबकटी जैसे अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए आज पुलिस टीम द्वारा अपनी पहचान छिपाते हुए भारत टाॅकीज चैराहा पर 01 युवक रणजीत सिंह आ0 सुचित गिरी, म.न.-380 गोविन्दपुरा, भोपाल को थाना मंगलवारा को वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया। उक्त बदमाश का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी है।   HINDUSTAN VICHAR Email: hindustanvichar@yahoo.in

20-04-2016 Sports Section - Rahul Batham & Ankush Singh Selected for Under 19 Cricket

Image
भोापल - अंकुर क्रिकेट अकादमी के राहुल बाथम एवं अंकुश सिंह सेन्ट्रल जोन अंडर-19 कैम्प के लिए चयनित हुए राहुल बाथम  अंकुश सिंह  स्थानीय अंकुर क्रिकेट अकादमी के राहुल बाथम एवं अंकुश सिंह का चयन अंडर-19 सेन्ट्रल जोन कैम्प के लिए किया गया है, ज्ञात हो कि राहुल बाथम विगत वर्ष अंडर-19 सेन्ट्रल जोन कैम्प करने के पश्चात अंडर-19 वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयनित हो चुके है। राहुल बाथम मध्यम-तेज गति के गंेेदबाज है एवं मध्यम क्रम के बल्लेबाज है। उनका चयन आलराउंडर के तौर पर किया गया है। भोपाल के ही अंकुश सिंह जो कि इन्दौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते है दायें हाथ के ताबडतोड़ बल्लेबाज अंकुश सिंह राईट आर्म लेग स्पीन गेंदबाज भी है।  मध्यप्रदेश टीम की ओर से अंकुश सिंह का प्रदर्शन अंडर-16 में 4 अर्द्ध शतक और अंडर-19 में 2 अर्द्ध शतक शामिल है।  दोनों ही खिलाड़ी अंकुर क्रिकेट अकादमी में 8 एवं 10 वर्ष की उम्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। दोनों ही खिलाड़ी 22 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे कैम्प में शामिल होने के लिए आज नागपुर रवाना होंगे। इ...