Hindustan Vichar - यातायात पुलिस द्वारा जारी ई-चालानो के लिए आयोजित लोक अदालत - हिन्दुस्तान विचार
यातायात पुलिस द्वारा जारी ई-चालानो के लिए आयोजित लोक अदालत
मध्यप्रदेश - भोपाल यातायात पुलिस द्वारा, आई.टी.एम.एस. द्वारा बनाये गये ई-चालानों में उल्लंघनकर्ताओं द्वारा राशि जमा नहीं करने पर, दिनांक 13 मई 2023 की नेशनल लोक अदालत हेतु 20045 समन जारी कराये गये। इस तारतम्य में लगभग 1649 व्यक्तियों के लगभग 2503 चालानों का ऑनलाईन/ऑफलाईन निराकरण किया गया।
लोक अदालत से लगभग 8,81,750/- समन शुल्क जमा कराया । नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर ई-चालान का समन शुल्क जमा कराने की कार्यवाही न्यायालय के आदेश से निरंतर जारी रहेगी । इसके अन्तर्गत ई-चालान का समन शुल्क जमा नहीं करने वाले उल्लंघनकर्ताओं के लिये वारंट जारी करने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी ।
हिन्दुस्तान विचार द्वारा जनहित में जरी - जनता से अनुरोध है कि यातयात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
Comments
Post a Comment