नरेन्द्रसिंह तोमर (भारतीय जनता पार्टी)





सुमित्रा महाजन लोकतंत्र की गरिमा बढ़ायेगीं - नरेन्द्रसिंह तोमर




मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदे अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदे संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व सांसद श्रीमति सुमित्रा महाजन के लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके यस्वी कार्यकाल की कामना की है।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि श्रीमति सुमित्रा महाजन ने प्रदे की आर्थिक राजधानी इंदौर को आठवी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व देकर मध्यप्रदे को गौरवान्वित किया है। मीरा कुमार के लोकसभा अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद श्रीमति सुमित्रा महाजन ने निर्विरोध निर्वाचित होकर संसद की गौरवपूर्ण परंपराओं और लोकतंत्र में मंदिर की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए है। इससे आशा की जाती है कि लोकसभा के संचालन में श्रीमति सुमित्रा महाजन के समृद्ध अनुभव का लाभ मिलेगा। भारतीय संसद की गरिमा बढे़गी। उन्हें सभी दलों का सहयोग प्राप्त होगा और वे संसद के कामकाज को बेहतर ढंग से संचालित करने में सफल होगीं।

पार्टी के मध्यप्रदे उपाध्यक्ष व सांसद रघुनंदन शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, राके सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, गौरीशंकर शेजवार, दिलीप सिंह भूरिया, ऊषा ठाकुर, अंजू माखीजा, अनुसुईया उईके, वेदप्रका शर्मा, मध्यप्रदे महामंत्री व सांसद माया सिंह, मध्यप्रदे महामंत्री नंदकुमार सिंह चैहान, विनोद गोटिया, लालसिंह आर्य, मध्यप्रदे मंत्री गणे सिंह, सरतेन्दु तिवारी, मदनमोहन गुप्त, तपन भौमिक, पद्मा शुक्ला, राजो मालवीय, संपतिया ऊईके, नीता पटैरिया, मध्यप्रदे कोषाध्यक्ष चेतन कश्यप, मध्यप्रदे कार्यालय प्रभारी गोविन्द आर्य, मध्यप्रदे प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, डाॅ. दीपक विजयवर्गीय, मध्यप्रदे कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण, मध्यप्रदे सह कार्यालय मंत्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, मध्यप्रदे संवाद प्रमुख डाॅ. हितेष वाजपेयी एवं सह संवाद प्रमुख संजय कुमार खोचे ने श्रीमति सुमित्रा महाजन के लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी है।













Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है