हिदायतुल्ला शेख - भजापा अल्पसंख्यक मोर्चा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष





अल्पसंख्यकों को आत्ममंथन करने की जरूरत समझना होगी -  हिदायतुल्ला शेख




भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्ला शेख ने कहा कि सोलहवीं लोकसभा के चुनाव ने भारतीय लोकतंत्र की वास्तविकता को उजागर कर दिया है। अल्पसंख्यकों के नेता अब तक जिन दलों को अपना सरपरस्त मानकर उनकी अंधभक्ति में जुटे रहे उन्हें अवसरवादिया के कारण जनता ने नकार दिया है। अल्पसंख्यक भी उनके पिछलग्गू बने पिछड़ेपन के गर्त में जहाॅ के तहाॅ खड़े रह गये हैं। अल्पसंख्यकों का अब तक दोहन हुआ है। अल्पसंख्यक समाज को आत्ममंथन करने की आवष्यकता है कि भारतीय जनता पार्टी का खौफ बताकर उन्हें अलग-थलग डालकर गैर भाजपा दलों ने निरी खुदगर्जीपूर्ण सियासत की है जिसका अंजाम हम तो डूबे हैं, सनम तुम्हे भी ले डूबेंगे के रूप में सामने आया है।

हिदायतुल्ला शेख ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को आज विचार करने का वक्त है कि यदि हमने भारतीय जनता पार्टी का विष्वास कर सहयोग दिया होता तो मुख्य धारा में होते और हम भारतीय जनता पार्टी के घटक के रूप में सत्ता सौपान पर जाने से नहीं रोके जाते। आज हमारा प्रतिनिधित्व धटने का कारण हमारी गलतियाॅ हैं। अल्पसंख्यकों को सियासतदारों की धर्मनिरपेक्षता के छदम को समझना होगा। श्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्टता के साथ भरोसा दिलाया है कि गरीबी और पिछड़ेपन को वास्तविक नजरिया से देखकर समस्या का समाधान होना चाहिए न कि पंथ और समुदाय की निगाह से।














Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है