आलोक संजर - रक्तदान ही महादान



रक्तदान ही महादान- आलोक संजर

सांसद आलोक संजर श्रीवास्तव



भोपालः 14 जून, 2014/ एमपी नगर जोन-1 स्थित बत्रा हाॅस्पिटल एवं नर्सिंग काॅलेज में आज निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर सांसद आलोक संजर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 


रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर सांसद आलोक संजर ने कहा कि रक्तदान महादान है, इस महादान में सभी नागरिकों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान करने से दूसरे को जीवनदान दिया जा सकता है। शिविर में 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया एवं 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी।


बत्रा नर्सिंग काॅलेज के चेयरमेन डाॅ. ए.के.बत्रा ने बताया रक्तदान षिविर जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों में जन-जागरूकता पैदा कर दूसरें लोगों का जीवन को बचाया जा सकता है। बत्रा नर्सिंग काॅलेज द्वारा आयोजित शिविर में रेडक्रास हास्पिटल, बत्रा हास्पिटल, अनंत हास्पिटल एवं एस. क्लीनिक की सहभागिता में वरिष्ठ चिकित्सकों ने नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 


इस अवसर पर रेडक्राॅस संस्था के डाॅयरेक्टर डाॅ.एस.एल पाटीदार, डाॅ. नवीन बत्रा, डाॅ. अनिल बत्रा, डाॅ. हेमंत, सुमन पटैल, जयदीप जैन, गायत्री पीठ के संजय परमार, देवेन्द्र, मनमोहन शर्मा, शबनम सिंह, भाग्यश्री, रिन्सों, विनय एवं रेडक्राॅस ब्लड टेक्निशियन टीम एवं बत्रा नर्सिंग कालेज के सभी छात्र छात्राएं एवं स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। 








Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है