भाजपा : कांग्रेस रसोई गैस के मामले में ओछी राजनीति कर रही है - विजेश लूनावत


भाजपा : कांग्रेस रसोई गैस के मामले में ओछी राजनीति कर रही है - विजेश लूनावत



मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता विजेश लूनावत ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर पर से सब्सीडी घटाकर इसका भार राज्य सरकारों पर थोपकर कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। तुर्रा यह कि इसे क्रांतिकारी आर्थिक सुधार बताकर कांग्रेस अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रही है। प्रष्न यह है कि यदि राज्य सरकारें रसोई गैस सिलेण्डर पर सब्सीडी देकर राजकोशीय घाटा सहन कर सकती है, तो केन्द्र सरकार को जनहित में ऐसा करने में क्यों परेषानी हो रही है। केन्द्र के राजस्व स्त्रोत राज्यों से अधिक और असीम है। विजेश लूनावत ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर केन्द्र द्वारा लगाये गये टेक्सों में कमी करके केन्द्र सरकार आम आदमी और उपभोक्ताओं को राहत दे सकती हैं। यदि पेट्रोल उत्पादों पर से सब्सीडी कम करना क्रांतिकारी कदम है तो कांग्रेस इस क्रांतिकारी कदम के पीछे जनमत पैदा क्यों नहीं करती। बिना जनमत और जनहित के इसे क्रांतिकारी कहना कांग्रेस की अहंकारी मानसिकता है। इसे आर्थिक सुधार कहा जा सकता है क्योंकि इससे आम आदमी को राहत नहीं है। उल्टे उसकी कमर तोड़ी जा रही है। रसाई गैस में सब्सीडी कम करने, डीजल मूल्य वृद्धि, विदेषी निवेष के मामले में जनविरोधी नीति के कारण कांग्रेस देष में अलग-थलग पड़ गयी है। इसलिये वह आर्थिक नीति में राजनीति का घालमेल करके जनता को भ्रमित करना चाहती है। जनविरोधी नीतियों का जनता कांग्रेस को माकूल जवाब देगी।


Article By
Geet (Chief Editor HINDUSTAN VICHAR)
National Magazine & Blog
hindustanvichar@yahoo.in






Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है