इंडियन इदोल सीसन 6 का ख़िताब जीता विपुल मेहता ने

इंडियन इदोल सीसन 6 का ख़िताब जीता विपुल मेहता ने 


विपुल मेहता को इंडियन इदोल 6 का ख़िताब करीना कपूर के हाथों से प्राप्त हुआ 


इंडियन इदोल 6 में इस बार तीन फिनालेस्ट जनता और इस शो के ज्जेज्ञ (अनु मालिक, आशा भोसले, सुनिधि चौहान और सलीम मर्चंट) द्वारा चुने गए थे जिसमे विपुल मेहता के साथ देवेन्द्र सिंह और अमित कुमार भी थे मगर विपुल ने इस शो में बाज़ी मारली 





हिन्दुस्तान विचार राष्ट्रीय पत्रिका की और से विपुल को हम बधाई देते है और निकट भविष्य में उज्वल करियर  की कामना करते है 


GEET

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है