जनता से सहानुभूति है तो प्रदेश सरकार भी उपभोक्ताओं को दें 9 गैस सिलेण्डर: मानक अग्रवाल

जनता से सहानुभूति है तो प्रदेश सरकार भी उपभोक्ताओं को दें 9 गैस सिलेण्डर: मानक अग्रवाल


मध्यप्रदेश मे कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की जनता के साथ सहानुभूति केवल ‘बंद’ और ‘बयानबाजी’ तक ही सीमित रहती है। जब सरकार के स्तर पर राज्य की जनता को कोई राहत देने का प्रसंग आता है, तो वह शुतुरमुर्ग जैसा पैतरा दिखाने लगती है। भाजपा का यह दिखावटी जनता-पे्रम अब शनैः शनैः बेनकाब होकर  उसका असली चेहरा जनता के सामने आता जा रहा है। आपने कहा है कि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेण्डरों के मामले में अन्य राजनीतिक दलों के समान ही जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए भाजपा ने भी विरोध का झंडा उठा लिया। दूसरी तरफ जनता के प्रति अपनी जवाबदारी का अनुभव करते हुए कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों नेे सब्सिडी वाले 6 के स्थान पर 9 गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकारों के इस निर्णय की सर्वत्र सराहना हो रही है। अग्रवाल ने कहा है कि कांगे्रस के इस निर्णय ने राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की बोलती बंद कर दी है। गैस सिलेण्डर पर से वैट टैक्स न घटाकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अपनी जन-विरोधी मानसिकता को पहले ही जाहिर कर चुकी है। अब कांग्रेस की राज्य सरकारों ने उसके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सब्सिडी वाले सिलेण्डरों की संख्या को लेकर प्रदेश सरकार के भीतर हड़कंप मचा हुआ है। मध्यप्रदेश मैं भाजपा सर्कार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पारस जैन अकेले इधर-उधर हाथ-पैर मार रहे हैं, किंतु अभी तक उनके प्रयासों को मुख्य मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व की ओर से सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं। दरअसल भाजपा और उसकी सरकार दोनों इस मामले में असमंजस की स्थिति में है। आपने कहा है कि सब्सिडी के गैस सिलेण्डरों का कोटा बढ़ाने का यह मुद्दा साबित करेगा कि भाजपा और शिवराज सरकार को जनता की कितनी चिंता है। दरअसल राज्य सरकार इस धर्म संकट में फंसी है कि वह तो जनता की जेब खाली कराने में विश्वास करती है, फिर वह उसको राहत देने का फैसला कैसे करे।




HINDUSTAN VICHAR
(National Magazine & Blog)
hindustanvichar@yahoo.in



Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है