जय गणेश देवा

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश विर्सजन के अवसर पर दिनांक 29.09.12 को गणेश प्रतिमाओं का चल समरोह निकाला जावेगा एवं प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट पर विर्सजित की जावेगी।
जुलुलसूसू का मार्ग निम्न प्रक्रकार रहेगेगा-

जुलूस बस स्टैण्ड, चैराहे से रवाना होकर घोंडा नक्काश छोटे भैयया चैराहा, मंगलवारा इतवारा, गणेश चैक, लखेरापुरा, भवानी चैक, मोती मस्जिद, रेतघाट ,कमला पार्क होकर कमलापति घाट एवं पोलिटेक्निीक चैराहा, टी.टी.टी. आई रोड़ सिटी डिपों चैराहा 25 वीं वाहिनी के सामने से भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट तक जावेगा। चल समारोहेह के दौरैरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रक्रकार रहेगेगी-
01 दिनांक 29.09.12 को सायं 18ः00 बजे शहर में किसी भी प्रकार के भारी वाहन भानपुर, करौंद चैराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रांेल पंप, सुभाष नगर फाटक, जिंसी चैराहा, हबीबगंज नाका, सुरज नगर से प्रवेश नहीं पा सकेंगें।
02 रात्रि 21ः00 से सभी प्रकार के मिनिबस टेम्पो चार पहिया वाहन भारत टाकीज एवं भोपाल टाकीज चैराहे एवं अल्पना तिराहे से बस स्टैण्ड की ओर नही आ सकेगें। जुलूस के छोटेभैया पहुंचने पर उक्त मार्ग पुनः चालू हो जायेंगे ।
03 भारत टाॅकीज की ओर से चलने वाले वाहन तलैया, बुधवारा अथवा लिलि टाॅकीज के मार्ग से आ जा सकेंगें।
04 भोपाल टाॅकीज की ओर से चलने वाले वाहन शाह0बाद अथवा सिंधी कालोनी के रास्ते से जीएडी होते हुये आ जा सकंेगे ।
05 अल्पना टाॅकीज से बस स्टेण्ड जाने वाले वाहन भारत टाॅकीज रोड अथवा समानान्तर मार्ग से आ जा सकेंगे।
06 चल समारोह का अगला हिस्सा मंगलवारा पहुंचने पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी एवं छावनी रोड एवं बुधवारा से कोई भी वाहन इतवारा की ओर नहीं जा सकेंगे।
07 चल समारोह का अगला हिस्सा चैक पहुचनें के उपरान्त कोई भी वाहन रायल मार्केट से भवानी चैक की ओर नही जा सकेंगे । इसी प्रकार जुलूस का अगला हिस्सा रेतघाट पहुंचने पर कोई भी वाहन करबला से रेतघाट तथा पोलिटेक्निक से कमला पार्क की ओर प्रवेश नहीं पा सकेगें इसी समय तलैया से बुधवारा की ओर कोई ट्राॅफिक नहीं आ सकेगा ।
08 दिनंाक 30.09.12 को प्रातः 05.00 बजे से पोलिटेकनिक चैराहे से रेतघाट की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहा होते हुये पी.एच.क्यू लिली टाकीज तलैया भारत टाकीज से हमीदिया रोड होकर रायल मार्केट की ओर जा सकेगें।
09 लालघाटी से कमला पार्क आने वाले वाहन व्हीआईपी रोड तथा पीरगेट से ना जाकर रायल मार्केट से होते हुए ताजमहल हमीदिया रोड भारत टाकीज, लिली टाकीज होते हुए रोशनपुरा नये शहर की ओर जा सकेगें।
10 गणेश प्रतिमांओ का चल समारोह सिटी डिपो चैराहा आने पर यातायात भदभदा नये पुल से सिटी डिपों चैराहे की ओर नहीं आ सकेंगा। यह वाहन आईआई एफएम नेहरू नगर चैराहा एम.ए.सिटी चैराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
11 आम जनता से अनुरोध हैं कि चल समारोह के दौरान परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे।
प्रति 
हिन्दुस्तान  विचार 
द्वारा  
यातायात पुलिस  भोपाल

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)