Posts

Showing posts from September, 2012

जय गणेश देवा

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश विर्सजन के अवसर पर दिनांक 29.09.12 को गणेश प्रतिमाओं का चल समरोह निकाला जावेगा एवं प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट पर विर्सजित की जावेगी। जुलुलसूसू का मार्ग निम्न प्रक्रकार रहेगेगा- जुलूस बस स्टैण्ड, चैराहे से रवाना होकर घोंडा नक्काश छोटे भैयया चैराहा, मंगलवारा इतवारा, गणेश चैक, लखेरापुरा, भवानी चैक, मोती मस्जिद, रेतघाट ,कमला पार्क होकर कमलापति घाट एवं पोलिटेक्निीक चैराहा, टी.टी.टी. आई रोड़ सिटी डिपों चैराहा 25 वीं वाहिनी के सामने से भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट तक जावेगा। चल समारोहेह के दौरैरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रक्रकार रहेगेगी- 01 दिनांक 29.09.12 को सायं 18ः00 बजे शहर में किसी भी प्रकार के भारी वाहन भानपुर, करौंद चैराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रांेल पंप, सुभाष नगर फाटक, जिंसी चैराहा, हबीबगंज नाका, सुरज नगर से प्रवेश नहीं पा सकेंगें। 02 रात्रि 21ः00 से सभी प्रकार के मिनिबस टेम्पो चार पहिया वाहन भारत टाकीज एवं भोपाल टाकीज चैराहे एवं अल्पना तिराहे से बस स्टैण्ड की ओर नही आ सकेगें। जुलूस के छोटेभैया पहुंचने पर उक्त मार्ग पुनः चालू हो जायेंगे । 0...

नई दिल्ली - सितम्बर 2012

Image
नई दिल्ली - सितम्बर 2012    पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर देश भर से आये असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूरों की मजदूर महासंग्राम रैली को  संबोधित करते हुये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी जी ने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि सोनिया जब आई तो कहा कि सोनिया जी आई है नई रोषनी लाई है। लेकिन जो रोशनी थी वह भी नहीं बची। यूपीये सरकार की नीतियों ने इस देष के गरीब को बर्वाद कर दिया है। गडकरी ने यूपीए सरकार के घटक दलों पर वार करते हुये कहा कि सहयोगी दलों को स्पष्ट करना होगा कि वह गरीब जनता के साथ है या फिर गरीब विरोधी यूपीए सरकार के साथ। राजनैतिक दलों का दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा। भाजपाध्यक्ष नितिन गडकरी ने घोषणा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हमारी सरकार देगी, गरीब मजदूरेां के बेटों को भी उच्च शिक्षा पाने का अधिकार दिया जायेगा। रोटी कपड़ा मकान मुहैया कराने का काम हमारी सरकार करेगी। 5 लाख तक का मकान बनाने वाले गरीब को शून्य प्रतिशत की दर पर ऋण उपलब्ध करायेगी। कोल आवंटन घोटाले पर गडकरी ने कहा कि कांग्रेस...

भाजपा : कांग्रेस रसोई गैस के मामले में ओछी राजनीति कर रही है - विजेश लूनावत

Image
भाजपा : कांग्रेस रसोई गैस के मामले में ओछी राजनीति कर रही है - विजेश लूनावत मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता विजेश लूनावत ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर पर से सब्सीडी घटाकर इसका भार राज्य सरकारों पर थोपकर कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। तुर्रा यह कि इसे क्रांतिकारी आर्थिक सुधार बताकर कांग्रेस अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रही है। प्रष्न यह है कि यदि राज्य सरकारें रसोई गैस सिलेण्डर पर सब्सीडी देकर राजकोशीय घाटा सहन कर सकती है, तो केन्द्र सरकार को जनहित में ऐसा करने में क्यों परेषानी हो रही है। केन्द्र के राजस्व स्त्रोत राज्यों से अधिक और असीम है। विजेश लूनावत ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर केन्द्र द्वारा लगाये गये टेक्सों में कमी करके केन्द्र सरकार आम आदमी और उपभोक्ताओं को राहत दे सकती हैं। यदि पेट्रोल उत्पादों पर से सब्सीडी कम करना क्रांतिकारी कदम है तो कांग्रेस इस क्रांतिकारी कदम के पीछे जनमत पैदा क्यों नहीं करती। बिना जनमत और जनहित के इसे क्रांतिकारी कहना कांग्रेस की अहंकारी मानसिकता है। इसे आर्थिक सुधार कहा जा सकता है क्योंकि इससे आम आदमी क...

जनता से सहानुभूति है तो प्रदेश सरकार भी उपभोक्ताओं को दें 9 गैस सिलेण्डर: मानक अग्रवाल

Image
जनता से सहानुभूति है तो प्रदेश सरकार भी उपभोक्ताओं को दें 9 गैस सिलेण्डर: मानक अग्रवाल मध्यप्रदेश मे कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की जनता के साथ सहानुभूति केवल ‘बंद’ और ‘बयानबाजी’ तक ही सीमित रहती है। जब सरकार के स्तर पर राज्य की जनता को कोई राहत देने का प्रसंग आता है, तो वह शुतुरमुर्ग जैसा पैतरा दिखाने लगती है। भाजपा का यह दिखावटी जनता-पे्रम अब शनैः शनैः बेनकाब होकर  उसका असली चेहरा जनता के सामने आता जा रहा है। आपने कहा है कि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेण्डरों के मामले में अन्य राजनीतिक दलों के समान ही जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए भाजपा ने भी विरोध का झंडा उठा लिया। दूसरी तरफ जनता के प्रति अपनी जवाबदारी का अनुभव करते हुए कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों नेे सब्सिडी वाले 6 के स्थान पर 9 गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकारों के इस निर्णय की सर्वत्र सराहना हो रही है। अग्रवाल ने कहा है कि कांगे्रस के इस निर्णय ने राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की बोलती बंद कर दी है। गैस सिले...

कांग्रेस : शिवराज सरकार खनिज माफिया के सामने घुटने टेकने की बजाय उससे सख्ती से निपटे - भूरिया

Image
कांग्रेस : शिवराज सरकार खनिज माफिया के सामने घुटने टेकने की बजाय उससे सख्ती से निपटे - कांतिलाल भूरिया मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने म.प्र. के   मुरैना जिले के सबलगढ़ अनुविभाग के भयाना गांव में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एसडीएम अभिषेकसिंह खनिज माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलने के प्रयास की घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा है   कि इस घटना ने मुरैना जिले के ही बानमोर में होली के दिन 8 मार्च 2012 को खनिज माफिया द्वारा युवा आईपीएस अधिकारी नरेन्द्रकुमार की जघन्य हत्या की घटना को ताजा कर दिया है। इसके अलावा माफिया एक देवास जिले की कन्नौद तहसील की महिला तहसीलदार तथा अन्य शासकीय सेवकों को ड्यूटी के दौरान वाहन से कुचलकर मारने की कोशिशें कर चुका है। आपने कहा है कि शिवराज सरकार पिछले कुछ दिनों से ऐसा प्रचारित कर रही है कि उसने प्रदेश में खनिज माफिया पर काबू पा लिया है और उसके अवैध खनन के कारोबार पर भी सरकार नियंत्रण पा चुकी है , किंतु जमीनी सच्चाई इस प्रचार के बिल्कुल भिन्न है। मुरैना जिले की इस ताजा घटना ने जाह...

20 सितंबर को प्रदेश बंद, भोपाल संभाग बंद से मुक्त रहेगा - प्रभात झा

Image
20 सितंबर को प्रदेश बंद, भोपाल संभाग बंद से मुक्त रहेगा - प्रभात झा म.प्र. मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रभात झा ने केन्द्र की यूपीए सरकार के निरंकुशतापूर्ण लिये गये खुदरा क्षेत्र (एफडीआई) में विदेशी निवेश की छूट के निर्णय को राष्ट्र घातक बताते हुए इसके विरोध में 20 सितंबर के बंद को प्रभावी और सफल बनाने की अपील की है। उन्होनें कहा कि प्रदेश के सभी 8 संभागों में भोपाल संभाग को छोड़कर 7 संभागों में बंद का सफल आयोजन 20 सितंबर को किया जायेगा। सांची में वि श्व के अनोखे अध्ययन केन्द्र ’’सांची बौद्ध तथा भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का भूमिपूजन समारोह प्रदेश का शासकीय कार्यक्रम हो रहा है। इसलिए भोपाल संभाग को बंद से मुक्त रखा जायेगा। भोपाल संभाग में बंद का आयोजन बाद में 24 सितंबर को किया जायेगा। प्रभात झा ने कहा कि 20 सितंबर से भोपाल में विष् श्व विद्यालय के भूमिपूजन समारोह में देश -विदेश के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष नेता पधारेंगे। उनकी सम्मानपूर्वक अगवानी की जायेगी। देश की शीर्ष विभूतियों के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे, भूटान के प्रधानमंत्री ...

Article mailed by Brahmkumaris to HINDUSTAN VICHAR

Image
Article mailed by Brahmkumaris to HINDUSTAN VICHAR साभार  hindustanvichar@yahoo.in

मध्यप्रदेश में अनूप मिश्रा की मंत्रिपरिषद में वापसी कर्मठता का सम्मान - प्रभात झा

Image
अनूप मिश्रा की मंत्रिपरिषद में वापसी कर्मठता का सम्मान - प्रभात झा मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रभात झा , प्रदे श संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने प्रदे श के कर्मठ और जुझारू नेता अनूप मिश्रा की मंत्रिपरिषद में ससम्मान वापसी पर बधाई देते हुए उनके य श स्वी जीवन की कामना की है। साथ ही राजेन्द्र शुक्ल , रंजना बघेल , पारस जैन को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी है। प्रभात झा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर जिस तरह अनूप जी ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया था , उनके दो श मुक्त साबित होने के बाद उनकी प्रतिभा का जनसेवा में सहयोग के लिए वापसी अनूप मिश्रा की कर्मठता , प्रतिबद्धता और जनसेवा के लिये समर्पण का पुरस्कार है। उनकी वापसी से ग्वालियर चंबल अंचल ही नहीं प्रदे श में संगठन और सत्ता में उनकी प्रतिबद्ध सेवाओं का लाभ पहंुचेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के स्वर्णिम मध्यप्रदे श बनाने के स्वप्न को साकार करने में उनका अहम योगदान रहेगा। हिन्दुस्तान विचार   hindustanvichar@yahoo.in ...

Many Congratulation to Mr. Mohd Tabish Khan (President Bhopal Body Building & Fitness Asso.) for the incredible research work done by him on the flax seed oil, which is very benefitical for everyone today in this mechanical world. Here he presents his research through which we all can benefit.

Image
          Many Congratulation to Mr. Mohd Tabish Khan (President Bhopal Body Building & Fitness Asso.) for the incredible research work done by him on the flax seed oil , which is very benefitical for everyone today in this mechanical world. Here he presents his research through which we all can benefit. What is Flax Seed Oil and What the benefits ? What is Flax Seed Oil and What the benefits ? Learn here… What is Flax Seed Oil and how can it benefit me ? I was faced with this question when I started hearing about Flax not long ago. It`s become a “buzz world” in society and seems to be making great strides in increased health for many. I wanted to join that wagon of wellness and so i researched until I felt satisfied that it could help me, too. HERE  ARE  MY  FINDINGS : Flax Seed Oil is a blue flowering plant that is grown on the Western Canadian Prairies for its oil seeds. This natural oil (also known as L...

भाजपा भावनात्मक मुद्दों को उछालकर सत्ता में आना चाहती है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री सी.पी. जोशी भोपाल में

Image
भाजपा भावनात्मक मुद्दों को उछालकर सत्ता में आना चाहती है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री सी.पी. जोशी भोपाल में म.प्र. भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री सी.पी. जोशी ने कहा है कि राजनीति के क्षेत्र में दो धाराएं काम कर रही हैं। एक धारा भारतीय जनता पार्टी की है, जो भावनात्मक मुद्दों को उछालकर सत्ता में आने के लिए बेताब है और दूसरी धारा कांगे्रस की है जो नीतियों के आधार पर सबको साथ लेकर देश और देशवासियों के विकास के लिए काम करने हेतु कटिबद्ध है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो धर्म, गंगाजल और गऊ माता के नाम पर वोट मांगती है और जनता को अपनी असलियत से अनजान रखती है। वह तो गुप्त एजेण्डे और अफवाहों की बुनियाद पर अपनी गतिविधियां चलाने वाली पार्टी है। जोशी ने  मध्यप्रदेश कांगे्रस कार्यालय में अ.भा. कांगे्रस कमेटी के महासचिव बी.के हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह की उपस्थिति में भोपाल जिला शहर कांगे्रस कमेटी और प्रदेश पदाधिकारियों की विशेष बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक 20 सितम्बर को मुख्य मंत्री के घेराव कार्यक्रम की तैयारिय...

BJP (म.प्र. के राजगढ़ जिले का प्रवेश प्रशिक्षण वर्ग) राजनीति मानवीय सेवा का माध्यम है

Image
( म.प्र. के राजगढ़ जिले का प्रवेश प्रशिक्षण वर्ग) राजनीति मानवीय सेवा का माध्यम है - प्रभात झा म.प्र. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रभात झा ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है। सेवा से समाज में अलग पहचान बनती है। कार्यकर्ता को सामाजिक जीवन में रहते हुए उसी के अनुरूप अपने आचरण को बनाए रखना चाहिए। देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सी खें के भाव से कार्यकर्ता कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज में पार्टी की विचारधारा की स्वीकार्यता बढी है। हर वर्ग तक और हर घर तक हम पहंुचे है। आज हमम पूर्ण आत्मविष्वास के साथ कह सकते है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल होंगे।   प्रभात झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग की सरकार है। हर वर्ग के लिए पृथक योजनाएं भाजपा सरकार ने क्रियान्वित की है। हम सब मिलजुलकर पार्टी की सेवा कर कार्य करें। तीर्थदर्षन यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने बुजुर्गो व साधु संतों का आषीर्वाद प्राप्त किया है। उनके...