Posts

हाथी के दाँत खानें के और दिखाने के और

Image
आजकल मध्यप्रदेश  राज्य में जनता को कैसे मूर्ख बनाया जा रहा हैं इसका सीधा उदारहण मध्यप्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल के सबसे महत्वपूर्ण स्थल को देखकर लगाया जा सकता हैं आजकल म.प्र. के नेता बिना सोचे समझे फेसले करते दिखाई दे रहे हैं और इनके कुछ इन्ही फैसलो से किस प्रकार की हानी हो रही हैं यह साफ तौर पर देखा जा सकता हैं। मध्यप्रदेश में एक ओर तो मंत्री और नेताओ ने भोपाल के सबसे खुबसूरत स्थल लेक व्यू रोड से अतिकम्रण हटाने के नाम पर लगभग सत्तर वर्षो से बसे लोगो के घरो को नष्ट कर दिया ताकि रोड को चैड़ा किया जाये अथवा इस बड़े तलाब में प्रदूषण न हो परन्तु वही दूसरी ओर यहाँ पर हाथ ठेलो वालो को जगह मिल गई हैं जिनकी संख्या देखते देखते इतनी बड़ गई हैं कि शाम  के समय  यहाँ   पैदल चलना भी मुशकिल होता जा रहा हैं इन चाय, समोसा, पानी पूरी, भेल पूरी, पान तंबाकू आदि के ठेलो से लोग सामान खरिदने के बाद कचरा सीधा बड़े तलाब में डाल रहे हैं इन सब बातो में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह हैं कि लेक व्यू उर्फ बड़े तलाब को  पाॅलिथीन रहित क्षेत्र घोषित किया गया था प...

यह क्या बोल गए शिवराज

Image
यह क्या बोल गए शिवराज vkvks   lh-,e- & lh-,e- खेले   राज्य सभा अंग्रजो की देन हैं। इसका कोई औचित्य नही। मध्यप्रदेश  के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने राज्य सभा खत्म करने का एक नया मुद्धा उठा कर राज्य सभा के अस्तित्व पर प्रशन  चिन्ह लगा दिया है इससे मुझे अपने बचपन का वो खेल याद आ गया जो हम बचपन मे खेला करते थे। मेरा बचपन ग्रामीण क्षेत्रो और घनी बस्तियो में बीता हैं मुझे उस समय की याद आती हैं जब हम बच्चें थें और बचपन में कई प्रकार के खेल खेला करते थें बच्चों का एक समूह जिसमें हमउम्र लड़के लड़कियाँ दोनो होते थे मिलकर छुपन छुपीया या घर गृहस्थी को चलाने  शादी विवाह करने, भगवान की पूजा करने आदि ऐसे कार्या को खेल का अंग बना लेते थे जो अब वास्तविक जीवन में हम करते हैं जब बच्चे यह खेल खेलते थे तो कई बार वे मर्यादा भूल जाते थे और बड़े उनको देखते थे तो या तो वे इस बात का हँसी में या नादान बच्चे ऐसा कहकर छोड़ देते थे लेकिन अब वास्तविक जीवन में ये नादनियाँ आगे चलकर विकराल रुप ले लेती हैं चूकी बचपन में खेले गये खेल व्यस्क जीवन में खेल न होकर वास्तविकता बन ...

अजीबो गरीब सच

Image
अगर इस ब्रमांड, पृथ्वी और दुनिया के बारे में ना सोचकर अगर हम र्सिफ हमारें अपनें देश  भारत कें बारे में ही कुछ देर के लिए सोचे और बात करें तो अधिकतर लोगो का कहना होता हैं कि भारत एक अनेक विभिन्नताओ वाला देश  हैं और काफी लोगो का तो यह भी सोचना हैं कि भारत में इतनी विभिन्नताओ के बाबजूद भी एकता हैं पर इन लोगो की इस सोच पर मुझे थोड़ा सा सन्देह हैं क्योंकि मैने तो भारत की कुछ और ही तस्वीर अपने मन में बसा रखी हैं, इस तस्वीर में मुझे तो किसी भी प्रकार की एकता या अखंडता दिखाई नही देती हैं, भाईयो भारत तो वो देष हैं जहाँ  एक क्विटंल  गेहूँ का बोरा जो खरीद सकता हैं वो उसे स्वंय उठा नही सकता और जो इस बोरे को उठा सकता हैं वो उसे खरीद नही सकता। भाईयो आज भारत कि एैसी हालत क्यों हैं ?  इसका जवाब हैं आज के दौर के राजनेता,  जो अपनी घिनौनी राजनीति की चाले चलते रहते हैं और यही मौका दुढ़ते रहते हैं कि विपक्ष के नेता की टाँग कैसे और किस मुददे पर खीचे, जिससे उसकी छवि जनता के बीच बिगड़ जाये और जनता के हित का काम जो वो नेता कर रहा हो वो रुक जाये और उसके क...

दिल तो बच्चा हैं जी... थोड़ा कच्चा हैं जी...

Image
अभी हाल ही में राहुल गांधी के मध्यप्रदेश  में भोपाल दौरे के दौरान राहुल ने अपनी प्रेस कानफ्रेन्स में आरएसएस और सिमी को एक जैसा बताकर यह बात साफ करदी की राहुल वाकई में अभी भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए दस प्रतिशत भी तैयार नही हैं, ये लेख पढ़ने वालो को पहले मैं यह बतादू की मैं न ही कांग्रेस पार्टी का विरोधी हूँ  और न ही भजपा का सर्मथक मैं तो भईया एक पारदर्शिता रखने वाला पत्रकार हूँ  और सच बोलता हूँ  और मैं किसी पार्टी विषेश  का नही हो सकता क्योंकि फिर मैं सच नही बोला पाऊगा। अब मैं राहुल के बारे में ऐसा  इसलिए कह रहा हूँ  क्योंकि राहुल के इस बयान के बाद पत्रकारो द्वारा जब म.प्र. कें मुख्यमंत्री से इस बात पर चर्चा हुई तो म.प्र.  के मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चैहान ने तुरन्त यह  कहा की इस समय राहुल मध्यप्रदेश के मेहमान हैं और वही दूसरी  ओर भजपा के एक और वरिष्ट मंत्री बाबूलाल गौर से राहुल की बात पर जब पत्रकारो द्वारा राय जानी गई तो उन्होंने भी बड़ी ही विनम्रता से कहा की राहुल को सिमी और आरएसएस ...

जल्द लौंच होने जा रही है भारत में मारुति की नयी स्विफ्ट

Image
जल्द  लौंच  होने  जा रही है भारत में मारुति की नयी स्विफ्ट कुछ इस  प्रकार  की  होगी  नयी  स्विफ्ट  राष्ट्रीय  हिंदी  पत्रिका   हिन्दुस्तान  विचार    को इस नयी स्विफ्ट की कुछ तस्वीरे प्राप्त हुयी हैं

कुछ यादें येजडी मोटरसाईकिल की

Image
आइडीयल जावा इंडिया लि.  जिसको की की सबसे अधिक प्रसिद्धी जावा के नाम से मिली नें भारत में मोटरसाईकिल की उत्पादन सन् 1960 से प्रांरभ कर दिया था। कंपनी का लकक्ष था कि अपनें ग्राहकों को किफायती कीमत में मजबूत और अच्छी मोटरसाईकिल दे। यही सोचकर कंपनी ने अपना स्लोगन रखा था फॉर  एैवर बाईक  फॉर  एैवर वैल्यू। भारत में येसडी मोटरसाईकिल सबसे पहले सन् 1961  में भारत की जनता के बीच लाई गयी थी और सन् 1961 से 1968 तक इस कंपनी का कोलेबरैशन जावा लि. ऑफ  इस्तवाईल झिगोस्लाविया कें साथ रहा। इस कंपनी की मोटरसाईकिल ने भारत मोटरसाईकिल बजार में जान डाल दी थी, येसडी मोटरसाईकिल को षान की सवारी समझा जाता था। फिर सन् 1969  में येसडी ने भारत के मोटरसाईकिल बजार में बहुत अच्छे सें पैर जमा लिये थें और 1968 से येसडी अब जावा के नाम से अधिक प्रसिद्ध हो चुकी थी। सन् 1985 सें सन् 1987 में भारत में सबसे अधिक बीकनें वाली मोटरसाईकिल थी। यह हैं वो अंकड़ें येजडी किस साल कितनी संख्या में बीकी यह मोटरसाईकिल को भारतीय इसलिए अधिक पसंद करते थे क्योंकि इस मोटरसाईकिल भारत...

डॉ .ए.एन.मित्तल की पदोन्नति में हुई अनियमितताओं को लेकर राकेश साहनी सहित चार अन्य आईएएस के विरूद्ध लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

Image
मध्यप्रदेश कांग्रेस  प्रवक्ता के.के. मिश्रा द्वारा प्रदेश के संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ ए .एन. मित्तल की हुई अवैध पदोन्नति और इसमें अपनाई गई घोर अनियमिमताओं को लेकर गत दिनों माननीय लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत दस्तावेजी शिकायत  पर संज्ञान लेते हुये लोकायुक्त संगठन ने प्रदेश  के पूर्व मुख्यसचिव राकेश  साहनी सहित चार अन्य वरिष्ठ आईएएस के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 282/2010 दर्ज कर लिया है। मिश्रा द्वारा माननीय लोकायुक्त को  प्रेषित अपनी शिकयत में  डॉ. मित्तल को संचालक पद पर पदोन्नति दिये जाने हेतु गत् 20 जून 2009 को संपन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 2 करोड़ रुपयों  के लेन-देन, अनियमितता और अवैधानिक प्रक्रिया अपनाने का आरोप लगाते हुये पूर्व मुख्यसचिव राकेश  साहनी, अपर सचिव विनोद चैधरी,  प्रमुखसचिव लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ .देवराज बिरदी,   प्रमुख सचिव सामान्य प्रशसन सुदेश  कुमार और उपसचिव, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जयश्री कियावत के विरूद्ध दस्तावेजी ...