अजीबो गरीब सच


अगर इस ब्रमांड, पृथ्वी और दुनिया के बारे में ना सोचकर अगर हम र्सिफ हमारें अपनें देश  भारत कें बारे में ही कुछ देर के लिए सोचे और बात करें तो अधिकतर लोगो का कहना होता हैं कि भारत एक अनेक विभिन्नताओ वाला देश  हैं और काफी लोगो का तो यह भी सोचना हैं कि भारत में इतनी विभिन्नताओ के बाबजूद भी एकता हैं पर इन लोगो की इस सोच पर मुझे थोड़ा सा सन्देह हैं क्योंकि मैने तो भारत की कुछ और ही तस्वीर अपने मन में बसा रखी हैं, इस तस्वीर में मुझे तो किसी भी प्रकार की एकता या अखंडता दिखाई नही देती हैं, भाईयो भारत तो वो देष हैं जहाँ  एक क्विटंल  गेहूँ का बोरा जो खरीद सकता हैं वो उसे स्वंय उठा नही सकता और जो इस बोरे को उठा सकता हैं वो उसे खरीद नही सकता। भाईयो आज भारत कि एैसी हालत क्यों हैं ?  इसका जवाब हैं आज के दौर के राजनेता,  जो अपनी घिनौनी राजनीति की चाले चलते रहते हैं और यही मौका दुढ़ते रहते हैं कि विपक्ष के नेता की टाँग कैसे और किस मुददे पर खीचे, जिससे उसकी छवि जनता के बीच बिगड़ जाये और जनता के हित का काम जो वो नेता कर रहा हो वो रुक जाये और उसके काम न होने से जनता का हित न हो और नेता को जनता का समर्थन न मिले, तो हतारे प्यारे नेताओ या तो सत्य के साथ जनता के हित के लिए कार्य करो एंव जनता के भलाई के कार्य होने दो अथवा मुझे पत्रकारिता का त्याग कर इस भारत का भविष्य सँवारने के लिए राजनीति मे आने का मौका दो और इस लेख के माध्यम से मैं भारतवर्ष के हर नेता से दो तूक जवाव चाहता  हूँ। भाईयो इस प्रकार का लेख लिखकर मैं हवा में कोई तीर नही चला रहा हूँ बल्कि जनता कि आँखे खोलकर उन्हें आज के दौर के इन नेताओ की मानसिकता से अवगत करवा रहा हूँ। हम तो आम लोग हैं आप ही बताईये जो पत्रकार कारगिल युद्ध के दौरान कारगिल पर पहुँच कर वहां  की ताजा स्थिति जनता के सामने रखता हैं, जो कही भी पथराव वाली जगह, बम मिलने वाली जगह या फिर अभी हाल ही में दिल्ली के जामा मस्जिद के उस इलाके में  जहाँ  एक टूरिस्ट बस पर गोलियाँ चली और कार में बम फटा उस जगह पर बिना किसी सुरक्षा के और निहत्थे पहुँचकर जनता को वहां  की स्थिति से रुबरु करवा सकता हैं तो वो पत्रकार देश  को भी चला सकता हैं क्योंकि इन नेताओ में तो अपनी ही जान गवाने का इतना डर हैं कि इस प्रकार के क्षेत्रो में या तो ये जाते ही नही हैं और अगर जाते भी हैं तो मामला ठंडा होने और पूरे पुलिस और सुरक्षा बल के साथ। गीत धीर संपादक हिन्दुस्तान विचार

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है