हाथी के दाँत खानें के और दिखाने के और
आजकल मध्यप्रदेश राज्य में जनता को कैसे मूर्ख बनाया जा रहा हैं इसका सीधा उदारहण मध्यप्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल के सबसे महत्वपूर्ण स्थल को देखकर लगाया जा सकता हैं आजकल म.प्र. के नेता बिना सोचे समझे फेसले करते दिखाई दे रहे हैं और इनके कुछ इन्ही फैसलो से किस प्रकार की हानी हो रही हैं यह साफ तौर पर देखा जा सकता हैं। मध्यप्रदेश में एक ओर तो मंत्री और नेताओ ने भोपाल के सबसे खुबसूरत स्थल लेक व्यू रोड से अतिकम्रण हटाने के नाम पर लगभग सत्तर वर्षो से बसे लोगो के घरो को नष्ट कर दिया ताकि रोड को चैड़ा किया जाये अथवा इस बड़े तलाब में प्रदूषण न हो परन्तु वही दूसरी ओर यहाँ पर हाथ ठेलो वालो को जगह मिल गई हैं जिनकी संख्या देखते देखते इतनी बड़ गई हैं कि शाम के समय यहाँ पैदल चलना भी मुशकिल होता जा रहा हैं इन चाय, समोसा, पानी पूरी, भेल पूरी, पान तंबाकू आदि के ठेलो से लोग सामान खरिदने के बाद कचरा सीधा बड़े तलाब में डाल रहे हैं इन सब बातो में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह हैं कि लेक व्यू उर्फ बड़े तलाब को पाॅलिथीन रहित क्षेत्र घोषित किया गया था परन्तु यहाँ आपको हर ठेले पर पाॅलिथीन का उपयोग बड़ी आसानी से दिखेगा। दूसरी ओर भोपाल मे पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान निषेध कर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के नेतृत्व मे आर्डर पास हुआ था जिसे अभी एक साल पूरा नही हुआ हैं कि पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान करने पर जुमाना या सजा होगी परन्तु मुझे तो कभी इस प्रकार का कोई भी जुमाना अथवा सजा होती कभी दिखाई नही दी। आज के इस दौर मे जहाँ आसानी से कैमरे लगाकर देखा जा सकता हैं की कौन और कहाँ पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान कर रहा हैं परन्तु हमारे मध्यप्रदेश के मंत्री और नेताओ के पास इन सब पर कार्यवाही के लिए समय ही कहाँ हैं वो तो बस अगले चुनाव में जीतने के लिए घोषणाँए करने में व्यस्थ हैं। दूसरी ओर पाठकों आप भी कभी ध्यान दिजीएगाँ और भोपाल के कई स्थलो जैसे लेक व्यू, टी.टी.नगर, शहपुरा, दस नम्बर, बिट्टन मार्केट, कमला पार्क, वी.आई.पी रोड, भेल स्थित पार्क एंव कई आदि महत्वपूर्ण स्थलो पर जिन लोगो को धूम्रपान करते हुए आप देखेगे उनमे से अधिकतर युवा होते हैं अगर युवाओ को धूम्रपान जैसी बुरी आदतो का शिकार होने से नही रोका गया तो आगे आने वाली पीढ़ी का क्या हाल होगा इसका अंदाजा बड़ी ही सरलता से लगाया जा सकता हैं और पाठकों सुन्दर मध्यप्रदेश की अतिसुन्दर राजधानी भोपाल में जहाँ युवाओ को स्वस्थ रखने की शिक्षा देने के प्रयास किये गये थे जैसे लेक व्यू रोड पर स्थित लहर जिम जहाँ लोग सुबह व्यायाम करने आया करते हैं वहाँ पर तो सरकार ने जैसे नजरे ही हटा रखी हैं जहाँ न तो इस जिम में पूरा व्यायाम का समान हैं। राज्य सरकार को इस ओर भी ध्यान देकर युवा कल्याण के कार्यो में भी ध्यान देना चाहिए ताकि मध्यप्रदेश को भारत में सर्वोउतम राज्य शीघ्र अतिशीघ्र बनाया जा सकें।
गीत धीर संपादक हिन्दुस्तान विचार
Comments
Post a Comment