Sports News - Maharaja Yashwant Rao Memorial Seniors Trophy - 2013-14





Maharaja Yashwant Rao Memorial Seniors Trophy - 2013-14


ग्वालियर में खेले जा रहे महाराजा यशवंत राव मेमोरियल इंटर डिविज़नल टूर्नामेंट के लीग फेज में भोपाल का मैच रीवा डिविज़न से हो रहा है,  घने कोहरे और कम रौशनी के कारण मैच डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ I 

टॉस भोपाल के कप्तान मुर्तज़ा अली ने जीता और रीवा टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने के अवसर दिया, भोपाल के कप्तान की सोच थी के सवेरे की ठंडी हवायें और सर्द मौसम में तेज़ गेंदबाज़ पुनीत दाते,  अमरजीत सिंह और सलमान खान को फायदा मिल सकता है I 

मुर्तज़ा की यह सोच एक प्रकार से सही साबित हुई जब रीवा के तीन बेहतरीन बल्लेबाज़ मात्र 52 के स्कोर पर पवेलियन लौटे I  आउट होने वाले खिलाड़ी थे सागर सोनी 28  रन,  संजय मिश्रा 12  रन व मोहनीश मिश्रा 9  रन I  भोपाल कि ओर से  अमरजीत सिंह, पुनीत दाते व सामान बैग ने एक - एक विकेट लिया, इस प्रकार रेवा के तीन खिलाड़ी 52 रन पर आउट हुए I 

चौथे विकेट के लिए क्रीज़ पर उदित बिरला और आनंद सिंह पहुंचे, दोनों ही ने भोपाल के गेंदबाज़ों को बहुत सम्भाल कर खेल वहीँ अपनी टीम को एक बड़ी साझेदारी प्रदान की, चौथे विकेट के लिए 161 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, आनंद सिंह अपने शतक से मात्र दो रन से चूक गए वे 98 रन पर सलमान बैग का शिकार हुए, इस प्रकार सलमान बैग ने दूसरा विकेट पहले दिन के मैच समाप्त होने से कुछ ही समय पहले लिया,  उदित बिरला 65  रन बना कर क्रीज़ पर अंत तक मौजूद थे, उनके साथ नाईट वॉचमैन के रूप में राम सिंह क्रीज़ पर आये I बुधवार को मैच का दूसरा दिन है.
















Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)