जी.आर.पी के सी.व्ही.आनन्दन ने दो गोल्ड एवं सिल्वर पदक प्राप्त किये







जी.आर.पी के सी.व्ही.आनन्दन ने दो गोल्ड एवं सिल्वर पदक प्राप्त किये




जीआरपी इकाई जबलपुर में पदस्थ सी.व्ही.आनन्दन जबलपुर कारर्पोशन मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन  से प्रतिनिधित्व करते हुए मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा ओपन मीट क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 05.01.2014 को जिला उज्जैन में महानन्दाष्खेल परिसर में आयोजित की गई जिसमे मध्यप्रदेश के लगभग 300 खिलाडि़यों ने भाग लिया था जिसमें जी.आर.पी के सी.व्ही.आनन्दन ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान में गोल्ड मेडल, लांग जम्प में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल तथा ट्रिपल जम्प में द्धितीय स्थान में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सी.व्ही.आनन्दन को  Best International Athlet । जीसमज के एसोसिएशन के सचिव श्री पी.के. साम्युल द्वारा सम्मानित किया गया। तथा आगामी ओपन नेषनल एथलेटिक्स मीट में भी इनका चयन किया गया है। 

रेल्वे पुलिस इकाई जबलपुर व शहर का नाम रोषन करने वाले सी.व्ही. आनन्दन को श्रीमान् जयदेवन ए (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक, रेल जबलपुर द्वारा बधाई दी गई है। तथा श्रीमान् गोविन्द प्रसाद दुबे उप पुलिस अधीक्षक, रेल जबलपुर, श्रीमति वर्षा आनन्दन निरीक्षक, श्रीमति भागवती ठाकुर उ.नि. सूबेदार, श्रीमति ममता पटले (स्टेनो) एवं संतोष, रवि, आलोक, सागर, अशोक अधि./कर्मचारी द्वारा बधाई दी गई है।



















Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)