नरेन्द्रसिंह तोमर (म.प्र. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष) - स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी सशक्त भारत की भावनात्मक एकता का प्रतीक होगी
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी सशक्त भारत की भावनात्मक एकता का प्रतीक होगी- नरेन्द्रसिंह तोमर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने ग्वालियर में जिला बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है जिससे राजनैतिक क्षेत्र में मध्यप्रदेश की प्रगतिशील जनता और परिश्रमशील कार्यकर्ताओं की साख बनी है। कार्यकर्ताओं ने यह सफलता मतदान केन्द्र को जीतकर प्रदर्शित की है, इसी उत्साह के साथ आने वाले दिनों में मिशन-29 को सफल बनाकर देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार का गठन होगा। उन्होनें कहा कि पिछले 10 वर्षों में मध्यप्रदेश में कृषि और विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए है। यह सफलता मध्यप्रदेश को ऐसी हालत में मिली है जब केन्द्र का मध्यप्रदेश के साथ लगातार सौतेला व्यवहार रहा है। केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश के हिस्सें की राशि में तो कटौती की है, विकास की योजनाओं ने भी अडंगा लगाने में कोताही नहीं की। प्रदेश की जनता को विचार करना है कि जब केन्द्र के सहयोग के बिना मध्यप्रदेश ने इतनी तरक्की की है तो केन्द्र में जब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार होगी तो मध्यप्रदेश दोगुनी गति से आगे बढ़ेगा और स्वर्णिम मध्यप्रदेश का सपना साकार होगा। जिला बैठक में जिला संगठन मंत्री अशोक दांत्रे ने कार्ययोजना प्रस्तुत की। वेदप्रकाष शर्मा, ध्यानेन्द्र सिंह, कुलवीर भारद्वाज, रविन्द्र राजपूत, कमल माखीजानी सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि कहा कि प्रदेश में 23 जनवरी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती से 11 फरवरी पं. दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस तक नरेन्द्र मोदी फॉर पीएम अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की टोलियां नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क, जनसंवाद में जुटेंगी, एक वोट-एक नोट अभियान को सफल बनाया जायेगा। आजीवन सहयोग निधि एक दिन में 11 फरवरी को ही अर्पित की जायेगी। इसके अनुरूप कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में वातावरण का निर्माण करेंगे। उन्होनें कहा कि स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी मात्र मूर्ति नहीं होगी यह विराट भारत की जनमानस और भावनात्मक एकता का प्रतीक होगी। जो आने वाली पीढि़यों को उर्जित करेगी। नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि देश में विकास और सुशासन को राजनैतिक क्षेत्र में मुद्दा बनानें की शुरूआत अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में की गयी थी जिसने देशव्यापी पहचान बनायी है। पिछले 10 वर्षों में यूपीए सरकार की निर्मम नीतियों ने देश की जनता का चैन छीन लिया है और वह एनडीए के शासन को याद करती है। तोमर ने कहा कि आने वाले अप्रैल मई में लोकसभा के चुनाव होगें और हमें मिशन-29 को प्रदेश में कामयाब बनाते हुए अखिल भारतीय स्तर पर मिशन-272$ को पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से जुटना है। वेदप्रकाश शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। नरेन्द्रसिंह तोमर ने ग्वालियर के पश्चात मुरैना पहुचकर जिला बैठक को संबोधित किया।
Comments
Post a Comment