विजेन्द्रसिंह सिसोदिया (प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी) - कन्यादान निकाह योजना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी
कन्यादान निकाह योजना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी - विजेन्द्रसिंह सिसोदिया
भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश के प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने मध्यप्रदेश में आये सामाजिक जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की मौलिक योजनाओं को दिया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने ऐसी मानसिकता का सृजन किया है, जहां कन्या जन्म को वरदान समझा जाने लगा है। मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुई है।
विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में बढ़ती महंगाई को देखते हुए राशि में इजाफा किये जाने को वास्तविक पहल बताया है और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कन्यादान योजना में 15 हजार रू. की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रू. किया जाना व्यवहारिक और रचनात्मक ठोस कदम है। इससे सभी को न्याय के समान अवसर सुनिश्चित हुए हैं, वहीं तुष्टीकरण की राजनीति करने वालो को सबक दिया गया है कि समाज का हित जोड़ने में है तोड़ने में नहीं और भाजपा प्रदेश में सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम कार्य कर रही है।
विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि 2006 में आरंभ कन्यादान योजना में अब तक अढ़ाई लाख से अधिक कन्याओं के हाथ पीले किये जा चुके हैं। कन्याओं के पिता और अभिभावकों को पेंशन की पात्रता देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एक मूक क्रांति का संवर्धन किया है। इस योजना ने परम्परागत रूढ़ियों से मुक्ति का द्वार खाला है।
Comments
Post a Comment