Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)






भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन की मिटिंग सम्पन्न




दिनांक 29.12.2014 को भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन के सदस्यो व बोडीबिल्डर्स की मिटिंग भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन के एम.पी. स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. ताबिश खान ने सभी खिलाड़ियो से निजी तौर पर बात की और आगे आने वाले समय मे बहेतर प्रदर्शन करने और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र मे खिलाड़ियो और अधिक महेनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. ताबिश खान ने खिलाड़ियो को यह भी बताया कि वो मिस्टर भोपाल या मिस्टर एम.पी. का खिताब हासिल करने का न साचे बल्कि खिलाड़ी इससे और ऊपर मिस्टर इंडिया और मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने की त्यारी और सोच रखे जिससे आने वाले समय मे विश्व मे हिन्दुस्तान एंव भोपाल का नाम और अधिक रौशन कर सके। इस भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन की मिटिंग मे भारी तादाद मे खिलाड़ी उपस्थित थे और भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन मे उपाध्यक्ष आर्दश संजर श्रीवासतव, स्माईल खान व सभी अन्य उपस्थित रहे।  जिस तेज़ी के साथ भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन के खिलड़ियों में यहाँ जो बॉडीबिल्डिंग के जज़बा देखने को मिला उससे लगता है कि जल्द दुनिया का सबसे बढ़िया बॉडी बिल्डर भोपाल से ही होगा।















Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है