रामेश्वर शर्मा - मंहगाई पर साढ़े साती से नये साल का जोश ठंडा पड़ा




मंहगाई पर साढ़े साती से नये साल का जोश ठंडा पड़ा - रामेश्वर शर्मा




म.प्र. में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिनों-दिन केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम उत्पादों, रसोई गैस में मूल्यवृद्धि के फरमान ने मंहगाई में तड़का लगा दिया है। मंहगाई पर साढ़े साती ने नये साल पर जश्न के जो को ठंडा कर दिया है। आम आदमी की थाली से दाल के बाद सब्जियां भी बाहर हो गयी है। प्याज ने पहले ही देवासियों के आंसू निकाल दिये है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दे की जनता ने इस साढ़े साती को उतारने का मन बना लिया है और आने वाले लोकसभा चुनाव में संकल्प के धनी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार का गठन कर मंहगाई के ग्रहण से मुक्ति पा ली जायेगी। इस साढ़े साती से निजात पाने की हर आम आदमी अकुलाहट अनिष्ठ ग्रहों से मुक्ति का संकेत है। मई में कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की साढ़े साती समाप्त हो जायेगी और दे की सवा अरब जनता को सुकून मिलेगा।




















Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है