तब्लीगी इज्तिमा - जनहित में जारी







जनहित में आम सूचना जारी 


दिनंाक-14.12.13 से 16.12.13 तक आयोजित होंने वाले तब्लीगी इज्तिमा की नमाज में शामिल होने के लिए आने वाले धर्मावलम्बिओं के वाहनों के लिए निम्नानुसार व्यवस्था की गई है।



01 इज्तिमा में इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सडक से बायपास का उपयोग करते हुये व्हाया बकानिया डिपो होते हुए गोदरमउ (शांतिनगर) चैाराहे से होते हुये नये बायपास का उपयोग करते हुये नये लाम्बाखेडा चैराहा पहुंचेंगे एवं निर्धारित पार्किग में अपने वाहन पार्क करेगें। 
इसी प्रकार ब्यावरा, राजगढ, श्यामपुर दोराहा की ओर से आने वाले वाहन नये गोदरमउ (शांतिनगर) चैराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन नये बायपास का उपयोग कर लाम्बाखेडा चैराहा पहुंचेंगे एवं निर्धारित पार्किग में अपने वाहन पार्क करेगें।
02 विदिशा, रायसेन, सागर, होशंगाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन (बस) वाहन भानपुर चैराहे से विदिशा रोड की ओर जावंेगे एवं थाना सूखी सेवनिया के पास वाले नये बायबास का उपयोग करतेे हुए नये लाम्बाखेडा चैराहे तक जा सकेंगे/पहंुचेंगे एवं वहीं सडक के एक ओर अपने वाहनों को पार्क करेेंगे। 
03 विदिशा व रायसेन की ओर से आने वाले 2 पहिया एवं चार पहिया वाहन (कार-जीप आदि) नये बायपास का उपयोग करते हुए ग्राम इमलिया जोड तक जावेंगे। वहां से इस्लामनगर की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करते हुए पार्किग स्थल 10 एवं 12 में अपने वाहन पार्क करंेगे। 
04 विदिषा से आने वाले दो पहिया वाहन कार, जीप वाहनों को रासलाखेड़ी जोड़ से इस्लाम नगर पुल तक आवेगें। इस्लाम नगर पुल से आगे यह वाहन बाएॅ घूम कर निर्धारित पार्किंग स्थल 10 एवं 12 में पार्क कराये जायेंगें। इस्लाम नगर पुल से किसी भी हालत में इन छोटे वाहनों को लाम्बाखेड़ा की ओर नही भेजा जावेगा। वापसी में इसी मार्ग से समस्त वाहन जायेंगें।
05 गौतम नगर रेलवे क्रांसिंग, गाॅधी नगर तिराहा,भानपुरा की ओर से करेांद आने वाले समस्त वाहनो को लाम्बाखेड़ा की ओर प्रवेष दिया जावेगा। लाम्बाखेड़ा से आने वाले भारी वाहनों को पार्किग क्रमांक-07, एवं  08 में पार्क होगें तथा वापसी में यह वाहन अरबलिया मार्ग का उपयोग करते हुए नये बायपास मार्ग पर से निकलेगें। दो पहिया वाहन हल्के चार पहिया वाहन पार्किग क्रंमाक-01, 02, 03, 04, 05, तथा 06 पर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क किये जाएंगें, वापसी में दो पहिया वाहन रेड-रेाज कान्वेंट स्कूल रोड एवं अरवलिया बड़वई रोड होते हुए बड़वई से करेांद नरसिंहगढ़ बायपास पर निकाल दिये जायेंगे। भारी वाहन जैसे ट्रक, बस एवं अन्य वाहन जैसे - जीप, कार, आदि नये लाम्बाखेड़ा चैराहा होते हुये नये बायपास का उपयोग करते हुये अपने अपने गंतव्य स्थान की ओर जावेंगे।
06 बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन ट्रक, एवं बसें पार्किग नंबर-11 पर पार्क कराये जाएंगें। इसी प्रकार बैरसिया की ओर आने वाले दो पहिया वाहनो के ईटखेड़ी पार्किग नंबर-09 एवं 13 पर पार्क कराया जावेगा। उक्त वाहन ईटखेड़ी पुल क्रास कर नही आ सकेंगें ं। वापसी में ईटखेड़ी पुलिया के पूर्व पार्क वाहन बैरसिया की ही ओर वापस जायेगें।
07 अयोध्या नगर बायपास, छोला रोड से आने वाले नमाजियों के समस्त बड़े वाहन जैसे ट्रक, बस, मिनीबस, भानपुर से विदिशा रोड की ओर भेजे जावेंगे, जहाॅ से सूखी सैवनियां के पास नये बायपास का उपयोग करते हुये इज्तिमा स्थल की ओर जावेंगे । 
08 गाॅधी नगर तिराहा से करोंद की ओर आने वाले दो पहिया वाहन कार, जीप बड़वई, परेवाखेड़ा होते हुये रेडरोज कान्वेंट और अरवलिया रोड की ओर जा सकेंगें जो निर्धारित स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे।
09 ईटखेड़ी मस्जिद से लांबाखेडा बायपास तक पद्यात्रियों से रोड खाली होने के उपरान्त ही ईटखेडी मस्जिद पार्किग में पार्क वाहनों को भोपाल की ओर जाने दिया जावेगा। 


इज्तिमा 2013 भारी वाहनोें के लिए परिवर्तित मार्ग
आम नागरिक असुविधा से बचने के लिये निम्नानुसार परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें:-

01 दिनांक-16.12.13 को प्रातः 5 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश करोंदे चैराहे की ओर प्रतिबंधित रहेगा । 
परवलिया सडक, मुबारकपुर चैराहे से भारी वाहन आगे नहीं जा सकेंगे । इसी प्रकार पटेल नगर खजूरी सडक विदिशा रोड, रायसेन रोड से भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
02 इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, नेहरू नगर, लिंक रोड नंबर-3, हबीबगंज थाना चैराहा, वांसखेडी तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे। 
इसी प्रकार इंदौर की ओर से आने वाले वाहन जो विदिशा, रायसेन, सागर की ओर जाना चाहते हैं वे भी इसी मार्ग का उपयोग करते हुये मिसरोद से 11 मील, बाय-पास तिराहा से होकर कोकता/ओरिएंटल काॅलेज तिराहे से रायसेन की ओर जा सकेंगे। 
03 इन्दौर की तरफ से आने वाले वाहनों को यदि विदिषा की ओर आवागमन करना है तो उक्त बिन्दु क्र0 02 में लिखित मार्ग से रायसेन होते हुये सांची रोड होकर विदिषा आवागमन करना सुविधाजनक रहेगा।
04 इन्दौर से बैरसिया की ओर यदि वाहनों को आवागमन करना है तो सीहोर से श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर होते हुये बैरसिया की ओर आना जाना सुविधाजनक रहेगा। 
05 विदिषा से नरसिंहगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों के लिये विदिषा से बैरसिया भुजापुरा, रूनाहा होते हुये नरसिंहगढ़ आवागमन सुविधाजनक रहेगा। 
06 बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले वाहन गोलखेड़ी, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेष कर सकेंगें। निवेदक यातायात पुलिस, भोपाल
                                                                         























Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)