यातायात पुलिस भोपाल की अपील
यातायात पुलिस भोपाल की अपील
दिनांक 31.12.12 की रात्रि को नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित होते है तथा लोगों द्वारा उत्साह के साथ नव वर्ष की पूर्व संध्या मनाई जाती है। इस दौरान अनेक वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते है तथा अनेकों लोग तेज गति से वाहन चलाते हुए कई बार गाडी पर करतब दिखाने की कोषिश करते हैं इस प्रकार के वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी तथा दिनांक 31 दिसंबर 2012 की रात्रि 01.00 बजे तक नया/पुराना शहर के प्रमुख 26 स्थानो पर यातायात पुलिस द्वारा खतरनाक तरीके से हुड़दंग मचाने वाले वाहन चालक एवं शराब पीकर वाहन
चलाने वालों के विरूद्ध सांयकालीन 08.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक सख्त चेकिंग की जावेगी । नये/पुराने शहर के प्रमुख चेकिंग स्थानो में रेतघाट, करबला, लालघाटी, बोर्ड आफिस, चेतक ब्रिज, पिपलानी पेट्रोल पंप, अंडरब्रिज, भदभदा चैराहा, करोंद चैराहा शामिल हैं जहाॅं पर 80 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्यवाही की जावेगी । यातायात पुलिस भोपाल की, जनता से नववर्ष की बधाई देते हुए उनसे शराब पीकर गाडी न चलाने तथा तेज गति एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने की अपील करती है ताकि वे सुरक्षित तरीके से नववर्ष मना सकें ।
चलाने वालों के विरूद्ध सांयकालीन 08.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक सख्त चेकिंग की जावेगी । नये/पुराने शहर के प्रमुख चेकिंग स्थानो में रेतघाट, करबला, लालघाटी, बोर्ड आफिस, चेतक ब्रिज, पिपलानी पेट्रोल पंप, अंडरब्रिज, भदभदा चैराहा, करोंद चैराहा शामिल हैं जहाॅं पर 80 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्यवाही की जावेगी । यातायात पुलिस भोपाल की, जनता से नववर्ष की बधाई देते हुए उनसे शराब पीकर गाडी न चलाने तथा तेज गति एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने की अपील करती है ताकि वे सुरक्षित तरीके से नववर्ष मना सकें ।
Comments
Post a Comment