दिल्ली में पेरामेडिकल छात्रा के गैंगरेप की अमानवीय घटना ने दिल्ली सरकार और केन्द्र के सुरक्षा दावों की पोल खोली - माया सिंह
(माया सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल स्थगित कर विशेष उल्लेख में गैंगरेप की घटना पर आड़े हाथों लिया)
दिल्ली में पेरामेडिकल छात्रा के गैंगरेप की अमानवीय घटना ने दिल्ली सरकार और केन्द्र के सुरक्षा दावों की पोल खोली - माया सिंह


उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटा तक छात्रा इस आमानवीय यातना के दौर में चीखती चिल्लाती रही लेकिन सड़को पर गुहार के बावजूद कोई सहारे के लिए नहीं आया। इससे राज्य और केन्द्र सरकार के पुलिस चैकसी पर पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खुल गयी है। माया सिंह ने सदन में आग्रह किया कि प्रभावित युवती और उसके मित्र साथी के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए। जिसमें दोषी व्यक्तियों को निश्चित समयावधि में कठोरदंड सुनिश्चित है। अधिवक्ताओं से आग्रह किया जाए कि वे ऐसे आततायियों की पैरवी में आगे न आए। आज के माहौल में दिल्ली महिलाओं के लिए सर्वाधिक असुरक्षित शहर बन चुका है। उन्होंने मांग की कि सरकार छात्राओं, युवतियों, महिलाओं के प्रति बढते अपराधों पर अंकुश लगाकर जीने के संविधान प्रदत्त अधिकार की रक्षा करें।
Hindustan Vichar
News Section
Contact us: hindustanvichar@yahoo.in
Blog/Website: www.hindustanvichar.blogspot.in
Comments
Post a Comment